बागपत में घर के बाहर खेल रही बच्‍ची की करंट लगने से मौत, दो अन्‍य भी झुलसे Baghpat News

बागपत में खेकड़ा के शेखपुरा मोहल्ले में बिजली के पोल की तान में उतरे करंट से वहां पर खेलती बच्ची की मौत हो गई। वहीं अन्‍य दो मासूम मामूली रूप से झुलस गए।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:43 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:43 AM (IST)
बागपत में घर के बाहर खेल रही बच्‍ची की करंट लगने से मौत, दो अन्‍य भी झुलसे Baghpat News
बागपत में घर के बाहर खेल रही बच्‍ची की करंट लगने से मौत, दो अन्‍य भी झुलसे Baghpat News

बागपत, जेएनएन। खेकड़ा के शेखपुरा मोहल्ले में बिजली के पोल की तान में उतरे करंट से वहां पर खेलती बच्ची की मौत हो गई। वहीं अन्‍य दो मासूम मामूली रूप से झुलस गए। उधर, हर्सिया गांव में पोल पर तार जोड़ते समय संविदाकर्मी झुलस गया। घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्‍ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

शुक्रवार रात को मुस्तकीम की पांच वर्षीय बेटी जिया पड़ोस से दो बच्चों संग मकान से बाहर खेल रही थी। सामने लगे विद्युत पोल की तान में करंट आया था जिसकी चपेट में तीनों बच्चे आ गए। करंट लगने से जिया की मौके पर मौत हुई जबकि साजिद व आलिम मामूली रूप से घायल हुए। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मोहल्ले से लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ आक्रोश।

लोगों की माने तो दो दिन पूर्व लाइनमेन तार जोड़कर गया था उसके बाद से तान में करंट आया था। कई बार फोन कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उधर, हर्सिया निवासी रामकुमार पुत्र रामेश्वर मुकारी बिजलीघर पर संविदाकर्मी लाइनमेन पद पर तैनात है। शुक्रवार शाम शटडाउन लेकर हर्सिया गांव में टूटे तार को जोड़ रहा था। तभी आपूर्ति चालू हुई और करंट लगने से रामकुमार गंभीर रूप से झुलस गया। पता लगते ही परिजनों ने घायल इलाज को अस्पताल भर्ती कराया। पीड़ित का आरोप है कि एसएसओ उससे रंजिश रखता है। जानबूझकर लाइन चालू की। 

chat bot
आपका साथी