बागपत : महाराणा प्रताप जयंती पर तलवार से काटा केक, कोविड नियमों की उड़ाईं धज्जियां, वीडियो वायरल

महाराणा प्रताप जयंती पर बागपत के ग्राम फतेहपुर में तलवार से केक काटा गया। इसके वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कार्यक्रम में कोविड-19 के नियम उल्लंघन की शिकायत करते हुए फोटो पुलिस को भी ट्वीट किया गया। पुलिस जांच कर रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:15 PM (IST)
बागपत : महाराणा प्रताप जयंती पर तलवार से काटा केक, कोविड नियमों की उड़ाईं धज्जियां, वीडियो वायरल
बागपत में तलवार से केक काटते हुए वीडियो वायरल हुआ है।

बागपत, जेएनएन। बागपत में महाराणा प्रताप जयंती पर ग्राम फतेहपुर में तलवार से केक काटा गया। इसके वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कार्यक्रम में कोविड-19 के नियम उल्लंघन की शिकायत करते हुए फोटो पुलिस को भी ट्वीट किया गया। पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है। तलवार से केक काटे जाने के फोटो यहां पर काफी चर्चा में हैं।

कोविड गाइडलाइन का उल्‍लंघन

ग्राम फतेहपुर में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगी है। रविवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर उनकी तस्वीर के सामने एक युवक ने तलवार से केक काटा। कार्यक्रम में काफी लोग शामिल हुए। अधिकांश लोग बिना मास्क के थे। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी नहीं किया। कार्यक्रम का वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया। सिंघावली थाना प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि ट्वीट किए गए फोटो को देखकर स्पष्ट है कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है। फोटो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी