Baghpat: घर में आग लगाकर परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास, तीन दिन पहले बेटे की हो चुकी है हत्‍या

Baghpat के बड़ौत शहर में हुई दाहा गांव के राशिद की हत्या (Rashid Murder Case) के तीन दिन बाद उसके घर पर आग लगाकर परिवार को जिंदा जलाने का दुस्साहस (Attempt to setting fire) किया गया। समय रहते स्वजन की नींद खुलने से बड़ी घटना होने से बच गई है।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:56 PM (IST)
Baghpat: घर में आग लगाकर परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास, तीन दिन पहले बेटे की हो चुकी है हत्‍या
बागपत में परिवार को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया।

बागपत, जेएनएन। बड़ौत शहर में हुई दाहा गांव के राशिद की हत्या के तीन दिन बाद उसके घर पर आग लगाकर स्वजन को जिंदा जलाने का दुस्साहस किया गया। समय रहते स्वजन की नींद खुल जाने के बाद बड़ी घटना होने से बच गई है। उधर, पुलिस ने राशिद के स्वजन के आरोपों को झूठा बताते हुए इसे शार्ट सर्किट से आग लगना बताया है। दहशजदा लोगों ने गांव से पलायन की चेतावनी दी है।

दाहा गांव निवासी राशिद पुत्र यूसुफ की तीन दिन पहले पुरानी रंजिश को लेकर बड़ौत शहर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभी तक एक भी नामजद आरोपित गिरफ्तार नहीं हुआ है। शुक्रवार की तड़के राशिद के घर पर आग लगाकर उसके स्वजन को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है। राशिद की मां साबरा ने बताया कि तड़के लगभग चार बजे चार साल की बच्ची सादिया लघुशंका के लिए जागी तो उसने दरवाजे पर आग लगी देखी तो शोर मचा दिया, जिसके बाद कमरे में सो रही उसके अलावा, राशिदा, मुरेशा व बच्चा साद भी जाग गया और शोर मचाते हुए पानी डालकर आग को बुझा दिया।

साबरा ने बताया कि घटना की जानकारी थाना पुलिस के अलावा डायल 112 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 12 जनवरी को उसके बेटे राशिद की रंजिश के कारण बड़ौत में हत्या कर दी थी। आरोपित पकड़े नहीं गए हैं। उन्हें भी आग लगाकर किसी ने जिंदा जलाने का प्रयास किया है, लेकिन पुलिस भी घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है। यदि सुरक्षा न मिली तो वह पलायन को मजबूर होंगे। एसओ रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि लकड़ी के दरवाजे के ऊपर से बिजली की डोरी जा रही है जिससे शार्ट सर्किट के कारण उसमें आग लगी मानी जा रही है। देखने मे ऐसा नहीं लगता कि किसी ने दरवाजे में आग लगाई हो। हालांकि मामले की जांच कराई जा रही है। घटना की तहरीर नहीं आई है। 

chat bot
आपका साथी