सीसीएसयू की एक नवंबर से बैक पेपर परीक्षा, केंद्रों की सूची जारी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षा एक नवंबर से शुरू होने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:44 PM (IST)
सीसीएसयू की एक नवंबर से बैक पेपर परीक्षा, केंद्रों की सूची जारी
सीसीएसयू की एक नवंबर से बैक पेपर परीक्षा, केंद्रों की सूची जारी

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षा एक नवंबर से शुरू होने जा रही है। सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम की विषम सेमेस्टर की परीक्षा भी एक नवंबर से शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए हर जिले में केंद्र भी निर्धारित कर दिया गया है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी गई है। इन परीक्षा केंद्रों में एमएमएच कालेज गाजियाबाद, आरके पीजी कालेज शामली, डीएवी कालेज मुजफ्फरनगर, जेवी जैन कालेज सहारनपुर, एसएसवी पीजी कालेज हापुड़, मेरठ कालेज, मिहिर भोज पीजी कालेज ग्रेटर नोएडा, डीएवी कालेज बुलंदशहर, डीजे कालेज बड़ौत आदि शामिल हैं। इन सभी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों से संबद्ध कालेजों की सूची भी जारी कर दी गई है।

महावीर कालेज को एमएससी गणित व रसायन की मान्यता : महावीर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी पोहल्ली को एमएससी गणित व रसायन विज्ञान पाठ्यक्रमों की मान्यता सीसीएसयू ने दी है। संस्थान के महानिदेशक सतीश राघव ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एमएससी गणित व रसायन विज्ञान के पाठ्यक्रम न होने से अपनी आगे की पढ़ाई नहीं पूरी कर पाते थे। अब उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा। संस्था के निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि कालेज में एमएससी गणित की 60 सीटें व रसायन विज्ञान में 30 सीटों की मान्यता मिली है। छात्र मौजूदा सत्र में ही विवि की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इस दौरान संस्थान के सीईओ डा. आशीष बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रांत यादव, ज्ञानेंद्र सिरोही आदि स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी