Ayushman cards: मेरठ में झांसा देकर 20 रुपये में बना रहे थे आयुष्मान कार्ड, दो युवक पकड़कर पुलिस को सौंपे

Ayushman cards मेरठ में फर्जी तरीके से बीस बीस रुपये में आयुष्मान कार्ड बन रहे दो युवकों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। युवकों ने करीब एक हजार लोगों से रुपये ले लिए थे। पुलिस पूछताछ कर रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:20 AM (IST)
Ayushman cards: मेरठ में झांसा देकर 20 रुपये में बना रहे थे आयुष्मान कार्ड, दो युवक पकड़कर पुलिस को सौंपे
मेरठ में आयुष्‍मान कार्ड बना रहे दो युवकों को पकड़ा है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Ayushman cards मेरठ में झांसा देकर 20 रुपये में आयुष्मान कार्ड बना रहे लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। पुलिस युवकों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। नौचंदी थानाक्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर तीन में कुछ युवक कैंप लगाकर स्वास्थ्य कार्ड बना रहे थे। फ्लैक्स पर युग परिवर्तन हेल्थ संस्था लिखा था। साथ ही स्वास्थ्य कार्ड के जरिये अस्पताल खर्च में 50 फीसद छूट और आयुष्मान कार्ड का भी जिक्र था।

रजिस्टर चेक किए

करीब पांच दिन से वह कार्ड बना रहे थे। आसपास के लोगों की सूचना पर बुधवार देर शाम भाजपा नेता आलोक सिसौदिया और अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने रजिस्टर चेक किए। पूछताछ करने पर युवक डर गए। कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया तो उन्होंने अपने नाम सुंदर सैनी और शंकर कुमार बताए। दो महिलाएं भी मौजूद थीं। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने मामला शांत कराया। लोगों ने आरोप लगाया कि आयुष्मान कार्ड के नाम पर उनसे 20-20 रुपये लिए जा रहे थे। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है।

एक हजार लोगों से ले चुके रुपये

आलोक सिसौदिया ने बताया कि आरोपितों के पास मिले रजिस्टर में कुछ दिन पहले जयदेवी नगर में भी कैंप लगाने का जिक्र था। शास्त्रीनगर में वह एक हजार से ज्यादा लोगों से रुपये ले चुके हैं। युवकों ने शहर में कई जगहों पर कैंप लगाने की बात कही है। पुलिस उन अस्पतालों में भी पता कर रही है, जहां इलाज में छूट का झांसा दिया गया।

पुलिस ने दो मोबाइल चोर पकड़े

मोदीपुरम : पल्लवपुरम पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर किया है। एसओ पल्लवपुरम के मुताबिक पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो मोबाइल चोरी के मोबाई लेकर जा रहे है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही दोनों को पकड़ लिया और पूछताछ की तो चोरी का एक मोबाइल बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हैप्पी उर्फ जूडी पुत्र अरविंद निवासी नीली वाली टंकी पल्हैडा पल्लवपुरम व भानू शर्मा पुत्र कमलकांत शर्मा निवासी नैडू फलावदा हाल निवासी पल्हैडा बताया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी