Ayushman Card Yojana: अब जल्‍द बनेंगे आयुष्मान कार्ड, नहीं होगी कोई समस्‍या, इन नंबरों पर मिलेगा समाधान

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना तहत पांच लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी परिवारों को देने के लिए आज यानी गुरुवार से 30 सितंबर तक विशेष आपके द्वार आयुष्मान अभियान-दो की शुरुआत होगी।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 12:13 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 12:13 PM (IST)
Ayushman Card Yojana: अब जल्‍द बनेंगे आयुष्मान कार्ड, नहीं होगी कोई समस्‍या, इन नंबरों पर मिलेगा समाधान
आयुष्‍मान कार्ड पर पांच लाख तक का मुफ्त इलाज।

मेरठ, जेएनएन। आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के लिए अब लोगों को समस्‍याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेरठ जनपद में नंबर जारी किया गया है, जिसके माध्‍यम से आयुष्‍मान योजना का लाभ हर योग्‍य व्‍यक्ति को मिल सकेगा। अधिकारियों ने नंबर जारी कर सूचना दी है कि इन नंबरों के माध्‍यम से लोग अपनी समस्‍याओं का समाधान पर सकते हैं। सा‍थ ही अगर किसी तरह की शिकायत भी है तो वह भी इन नंबरों के माध्‍यम से किया जा सकता है।

जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत आने वाले लाभार्थी परिवार पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। ऐसे में इस योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी परिवारों को देने के लिए आज यानी गुरुवार से 30 सितंबर तक विशेष आपके द्वार आयुष्मान अभियान-दो की शुरुआत होगी। इस योजना के तहत जिले में आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थियों को समुचित इलाज देने के लिए 62 सरकारी व निजी अस्पताल सूचीबद्ध है। जिसमें अगर 15 सरकारी अस्पताल आते हैं तो 47 निजी अस्पताल भी शामिल हैं।

जिले में योजना के तहत कुल 251183 लाभार्थी परिवारों को इसका लाभ दिया जाना है, इसमें कुल 1255915 लाभार्थी आते हैं। इसमें प्राधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत 211416 लाभार्थी परिवार व मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना में 39449 लाभार्थी परिवार आते हैं। इसमें 705556 शहरी व ग्रामीण 550359 लाभार्थी हैं। इसके सापेक्ष अब तक 263217 गोल्ड लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं 160355 लाभार्थी परिवार ऐसे हैं जिनका अब तक एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बनाया जा सका है।

ऐसे में साफ है अभी भी काफी संख्या में लाभार्थी योजना से अभी दूर हैं। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ओर से अभियान के तहत लाभार्थियों के अधिक से अधिक कार्ड बनाएं जाने को लेकर सूचीबद्ध अस्पतालों के आरोग्य मित्रों के नंबर जारी किए हैं। जिनसे संपर्क कर लाभार्थी कार्ड बनवाने समेत अन्य समाधान पा सकते हैं। जिसमें जिला महिला अस्पताल-7830045003, पीएल शर्मा जिला अस्पताल-9808145034, मेडिकल कालेज-8171124135 आदि मुख्य जगहों पर कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी संपर्क कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी