चिकित्सा व स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किया जिला अस्‍पताल का निरीक्षण, उपहार स्‍वरूप बच्‍चों को दिए सौ-सौ रुपये

चिकित्‍सा व स्‍वास्‍थ्‍य राजमंत्री अतुल गर्ग ने मुजफ्फरनगर जिला अस्‍पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने महिला वार्ड में मौजूद सभी शिशुओं को 100-100 रुपये उपहार के तौर पर दिया

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:57 PM (IST)
चिकित्सा व स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किया जिला अस्‍पताल का निरीक्षण, उपहार स्‍वरूप बच्‍चों को दिए सौ-सौ रुपये
चिकित्सा व स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किया जिला अस्‍पताल का निरीक्षण, उपहार स्‍वरूप बच्‍चों को दिए सौ-सौ रुपये

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। बच्चा वार्ड में भर्ती शिशुओं को 100-100 रुपये उपहार स्वरूप दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ रहे चिकित्सक, नर्स और स्टाफकर्मियों पर गर्व है। संकट के दौर में सभी सहयोग की भावना से कार्य करें।

शनिवार को चिकित्सक एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भाजपाई और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। पहले महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। बच्चा वार्ड में जाकर भर्ती महिलाओं का हालचाल पूछा। वार्ड में भर्ती बच्चों की सेहत और वजन के बारे में चिकित्सकों से बात की। इसके बाद बच्चों को उपहार स्वरूप 100-100 भेंट किए। ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों से उपचार के बारे में जानकारी ली। सभी को कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने को कहा।

चिकित्‍सकों की की सराहना

चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण के प्रसार की स्थिति का संज्ञान लिया। अतुल गर्ग ने कहा कि कोरोना के चलते देश संकट में है, लेकिन ऐसे दौर में चिकित्सक, नर्स और अस्पतालकर्मी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। सरकार ने भी कदम दर कदम एतिहासिक निर्णय लिए हैं। सभी नागरिकों को कोरोना संक्रमण को लेकर सचेत रहने की जरूरत है, जिसके चलते सरकार की गाइड लाइन का पालन किया जाए।

ये रहे मौजूद

इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीएमओ डा. प्रवीण चौपड़ा, सीएमएस डा. पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मंत्री वैभव त्यागी, रोहताश पाल, प्रवीण शर्मा आदि मौजूद रहे।  

chat bot
आपका साथी