बच्चा न होने पर शादी के दस साल बाद विवाहिता को दिया जहरीला पदार्थ, हत्‍या का प्रयास Bulandshahr News

बुलंदशहर में एक ऐसी घटना हुई जो आज के जमाने को सीधा चोट पहुंचाती है। इस घटना में बिवाहिता को शादी के दस साल बाद मारपीट की और जहर देकर मारने का प्रयास किया।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:54 PM (IST)
बच्चा न होने पर शादी के दस साल बाद विवाहिता को दिया जहरीला पदार्थ, हत्‍या का प्रयास Bulandshahr News
बच्चा न होने पर शादी के दस साल बाद विवाहिता को दिया जहरीला पदार्थ, हत्‍या का प्रयास Bulandshahr News

बुलंदशहर, जेएनएन। बुलंदशहर में एक ऐसी घटना हुई, जो आज के जमाने को सीधा चोट पहुंचाती है। इस घटना में बिवाहिता को शादी के दस साल बाद मारपीट की और जहर देकर मारने का प्रयास किया। घटना देहात कोतवाली की नईमंडी चौकी क्षेत्र के धमेड़ा अड्डे पर हुई है। विवाहिता को उसके ससुरालियों ने पहले उसे मारा-पीटा और फिर जहर देकर मारने का प्रयास किया। पीड़ित के पिता ने नईमंडी चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह है पूरा मामला

आवास विकास निवासी राम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सोनू की शादी करीब 10 साल पहले धमेड़ा अड्डा निवासी एक युवक के साथ की थी। शादी के 10 साल बाद भी विवाहिता को औलाद नहीं हुई। इस कारण उसके ससुराल वाले हमेशा उसे ताने मारते थे। शुक्रवार की रात उसके पास उसकी बेटी का फोन गया था। उसने बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है। सूचना वह ससुराल पहुंचा तो देखा कि विवाहिता को मारपीट करने के बाद जहर दे दिया गया था। वह बेहोशी की हालत में पड़ी थी। नईमंडी चौकी प्रभारी दलबीर सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।  

chat bot
आपका साथी