मेरठ में इंस्पेक्टर पर कार चढ़ाने का प्रयास, नशे में धुत व्यापारी बेटे संग हूटर बजाते हुए जा रहा था

मेरठ में इंस्पेक्टर पर कार चढ़ाने का प्रयास । नशे में धुत व्यापारी अपने बेटे के साथ हूटर बजाते हुए कार से जा रहा था। पुलिस ने पकड़ा तो थाने से लेकर जिला अस्पताल तक हंगामा गिरफ्तार ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:39 AM (IST)
मेरठ में इंस्पेक्टर पर कार चढ़ाने का प्रयास, नशे में धुत व्यापारी बेटे संग हूटर बजाते हुए जा रहा था
मेरठ में इंस्पेक्टर पर कार चढ़ाने का प्रयास।

मेरठ, जेएनएन। शनिवार रात नशे में धुत व्यापारी ने एसपी सिटी कार्यालय के सामने रोकने पर देहली गेट थाना प्रभारी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। व्यापारी व उसके बेटे ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। दोनों ने थाने से लेकर जिला अस्पताल तक हंगामा किया। थाने पहुंचे स्वजन की भी पुलिस से नोकझोंक हुई। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है।

यह है मामला

देहली गेट थाना प्रभारी ब्रह्म कुमार त्रिपाठी ने बताया कि देर रात वह बच्चा पार्क के पास गश्त कर रहे थे। तभी हुटर बजाती ब्रेजा कार तेजी से निकली। उन्होंने पीछा कर गाड़ी को एसपी सिटी कार्यालय के पास रोक लिया। आरोप है कि चालक ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। वह बाल-बाल बचे। इसके बाद चालक और उसका बेटा गाड़ी से निकले और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। किसी तरह दोनों को पकड़कर थाने भेजा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुमित गुलाटी निवासी गुरुनानक नगर और उनका बेटा आर्यन बताए। सुमित की कन्फेक्शनरी और मोबिल आयल की दुकान है। पुलिस का कहना है कि सुमित नशे में धुत था। पुलिस ने जिला अस्पताल में दोनों का मेडिकल कराया। वहां भी जमकर हंगामा हुआ।

इनका कहना है...

इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल में सुमित में शराब पीने की पुष्टि हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। थाने पहुंचे स्वजन से भी पुलिस की नोकझोंक हुई। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया है। बताया गया कि सुमित भाजपा से भी जुड़ा है। सूचना पर कुछ भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की। पुलिस ने जब घटनाक्रम बताया तो वे शांत हो गए। 

chat bot
आपका साथी