Samples For Test: खेल में सफाई करने उतरी एथलेटिक इंटीग्रिटी यूनिट, धावकों के 8578 सैंपलों की होगी जांच

दुनिया भर के एथलीट्स से सैंपल जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। 2020 के शुरुआत से 15 जुलाई 2021 तक लिए गए यह सैंपल भारत सहित दुनिया भर के 77 देशों के 782 एथलीट्स के हैं। इस बार मेरठ के भी पांच खिलाड़ी टोक्यो में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:52 PM (IST)
Samples For Test: खेल में सफाई करने उतरी एथलेटिक इंटीग्रिटी यूनिट, धावकों के 8578 सैंपलों की होगी जांच
टोक्यो ओलिंपिक खेल गांव में भी 29 जुलाई तक खिलाड़ियों के लिए गए 300 सैंपल।

अमित तिवारी, मेरठ। एथलेटिक्स खेल में व्याप्त हर तरह के खेल को समाप्त करने के लिए वर्ल्‍ड एथलेटिक्स की एआइयू यानी एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट या एथलेटिक्स अखंडता दस्ता ने दुनिया भर के खिलाडिय़ों के 8,578 सैंपल एकत्र किए हैं। इनमें दुनिया भर के एथलीट्स के खेल प्रतियोगिताओं के दौरान और खेल प्रतियोगिताओं के आगे-पीछे भी लिए गए सैंपल हैं। 2020 के शुरुआत से 15 जुलाई 2021 तक लिए गए यह सैंपल भारत सहित दुनिया भर के 77 देशों के 782 एथलीट्स के हैं। इस बार मेरठ के भी पांच खिलाड़ी टोक्यो में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

73 देश, 8,578 सैंपल

एथलेटिक इंटीग्रिटी यूनिट की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020 में 73 देशों से 4,700 सैंपल लिए थे। इनमें 4,204 सैंपल प्रतियोगिता के बाहर लिए गए थे। वहीं इस साल 15 जुलाई तक 3,800 सैंपल लिए गए। इनमें करीब 2,700 सैंपल प्रतियोगिता से बाहर व शेष 1,100 खेल प्रतियोगिताओं के दौरान लिए गए।

ओलिंपिक में भी एथलीट्स के लिए गए सैंपल

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की ओर से एआइयू इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी आइटीए के साथ प्री-गेम्स और गेम्स-टाइम टेस्टिंग कार्यक्रम चला रहा है। ओलिंपिक गेम्स में हिस्सा लेने पहुंचे दुनिया भर के एथलीट्स के करीब 300 टेस्ट सैंपल 29 जुलाई तक प्री-कंपटीशन लिए जा चुके हैं और करीब 500 एथलीट्स के सैंपल कंपटीशन के दौरान लिए जाएंगे। इनमें भारतीय टीम के साथ ही मेरठ के भी एथलीट्स के सैंपल लिए जा सकते हैं।

डोपिंग-नान डोपिंग दोनों में सक्रिय एआइयू

वल्र्ड एथलेटिक्स की स्वायत्त संस्था एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट एथलेटिक्स से जुड़े डोपिंग व नान-डोपिंग सहित हर क्षेत्र में सक्रिय है। इनमें एंटी-डोपिंग, आयु या कंपटीशन रिजल्ट में गड़बड़ी, घूसखोरी, सट्टा आदि मामलों की जांच करती है। खेल से धोखबाजों को बाहर करना ही एआइयू का मुख्य कार्य व उद्देश्य है।

दुनिया भर से मंगाए सैंपल

टोक्यो ओलिंपिक गेम्स को ध्यान में रखते हुए एआइयू ने वर्ष 2020 के शुरुआत से ही तमाम देशों से खिलाडिय़ों के सैंपल एकत्र करने शुरू कर दिए थे। वर्ष 2020 में लिए गए सैंपल में 46 फीसद अफ्रीका, 25 फीसद यूरोप, 15 फीसद उत्तरी अमेरिका, नौ फीसद एशिया, चार फीसद दक्षिण अफ्रीका और एक फीसद सैंपल ओसनिया से लिए गए हैं।

आंकड़ों में कार्यवाही

2020

4,767 सैंपल लिए गए

2,292 यूरीन सैंपल

2,475 ब्लड सैंपल

1,177 एथलीट्स के लिए सैंपल

784 एथलीट्स हैं रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल में

73 देशों के एथलीट्स से लिए सैंपल

4,204 सैंपल प्रतियोगिता के बाहर लिए

563 सैंपल प्रतियोगिता के दौरान लिए

2021

3,810 सैंपल लिए गए

2,466 यूरीन सैंपल

1,344 ब्लड सैंपल

1,377 एथलीट्स के लिए सैंपल

782 एथलीट रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल के

73 देशों के एथलीट्स हैं शामिल

2,703 सैंपल प्रतियोगिता के बाहर

1,107 सैंपल प्रतियोगिता के दौरान

यह हैं विश्लेषण के प्रकार

यूरीन

स्टैंडर्ड : 38 फीसद

एरिथ्रोपोइटीन : 10 फीसद

ग्रोथ हारमोन्स : नौ फीसद

आइसोटोप रेशियो मास स्पेक्ट्रोमेट्री : 1.5 फीसद

ब्लड

एथलीट बायोलाजिकल पासपोर्ट : 38 फीसद

ब्लड स्टेराइड पासपोर्ट : 2.5 फीसद

एरिथ्रोप्रोइटीन : एक फीसद

chat bot
आपका साथी