एथलेटिक संघ जांच रहा खिलाड़ियों की फिटनेस

कोविड-19 महामारी के कारण खेल और खिलाड़ियों का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:15 PM (IST)
एथलेटिक संघ जांच रहा खिलाड़ियों की फिटनेस
एथलेटिक संघ जांच रहा खिलाड़ियों की फिटनेस

मेरठ,जेएनएन। कोविड-19 महामारी के कारण खेल और खिलाड़ियों का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। खिलाड़ियों को खेल का मैदान न मिल पाने के कारण उनकी मन:स्थिति भी खराब होती जा रही है। ऐसे माहौल में जिला एथलेटिक संघ से जुड़े क्लब स्वयं को सक्रिय रखने में जुट गए हैं, जिससे खिलाड़ी और कोच एक-दूसरे से जुड़े रहें और खेल का अभ्यास भी चलता रहे। इसी कड़ी में जिला एथलेटिक संघ की ओर से गुरुवार को एक आनलाइन फिटनेस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार यह प्रतियोगिता संघ के अंतर्गत विभिन्न एथलेटिक क्लब के खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग आयोजित की जा रही है जिससे सभी को बराबर मौका मिले। अंत में सभी क्लबों के विजेताओं को मिलाकर भी एक प्रतियोगिता हो सकेगी। शुरुआत में ही दिखा उत्साह

एथलेटिक संघ की पहली प्रतियोगिता गुरुवार को एएंडएन ट्रैक एंड फील्ड क्लब रोहटा रोड के गगन एनक्लेव के खिलाड़ियों के लिए हुई। प्रतियोगिता में 32 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई। इसमें 10 वर्ष से कम और 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग बनाए गए। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत खिलाड़ी को आनलाइन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना था। इसके अंतर्गत तीन तरह की एक्सरसाइज को जिला एथलेटिक संघ की तरफ से चुना गया था। इनमें सीटअप, बरपीस एवं पुशअप्स थी। प्रतियोगिता में जिस खिलाड़ी ने ज्यादा बार इन एक्सरसाइज को किया उसी नंबर के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। हर एक्सरसाइज के लिए 20 सेकेंड का समय खिलाड़ियों को दिया गया था। प्रतियोगिता जूम पर हुई और इसका सीधा प्रसारण यू-ट्यूब चैनल ड्डठ्ठह्वद्मह्वद्वड्डह्मद्भद्ब100 पर किया गया। विजेता खिलाड़ियों को क्लब की संचालिका अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधी सिंह ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में यह बने विजेता

10 वर्ष से कम बालिका : प्रथम : अनिष्का, द्वितीय : शगुन, तृतीय : सिमरन 10 वर्ष से कम बालक : प्रथम : अनंत, द्वितीय : अर्जित, तृतीय : अर्चित

10 वर्ष से अधिक बालक : प्रथम : हंसराज, द्वितीय : युग गौतम, तृतीय : कृत यादव 10 वर्ष से अधिक बालिका : प्रथम : खुशी, द्वितीय : प्रियल शर्मा, तृतीय : अंशिका

chat bot
आपका साथी