बालिग होते ही प्रेमिका को लेकर फरार हुआ प्रेमी

बालिग होते ही युवक प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। स्वजन ने दोनों को तलाश किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:15 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:15 AM (IST)
बालिग होते ही प्रेमिका को लेकर फरार हुआ प्रेमी
बालिग होते ही प्रेमिका को लेकर फरार हुआ प्रेमी

मेरठ,जेएनएन। बालिग होते ही युवक प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। स्वजन ने दोनों को तलाश किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। युवती के स्वजन ने अपहरण की तहरीर दी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी युवती एक कालेज में पढ़ती थी। उसी दौरान उसकी दोस्ती दूसरी कालोनी के युवक से हो गई। डेढ़ साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार को युवती 18 साल की हो गई थी। उसी दिन प्रेमी युगल फरार हो गए। सिविल लाइन थाना प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी का कहना है कि इंटरनेट मीडिया व अन्य साधनों द्वारा युगल की तलाश की जा रही है, पूछताछ के लिए युवक के भाई को थाने बुलाया गया है। जल्द ही दोनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म : शादी का झांसा देकर दूसरे संप्रदाय के युवक ने करीब दो साल तक पीड़िता से दुष्कर्म किया। तहरीर देने के बाद भी पुलिस आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। जिस वजह से पीड़िता व उसके स्वजन को अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी युवती का प्रेम प्रसंग भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से चल रहा था। आरोपित शादी का झांसा देकर दो साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। कुछ दिन पहले युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसने इन्कार कर दिया। युवती ने उसके स्वजन से बात करने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने भी पीड़िता को घर से भगा दिया। जिसके बाद से ही आरोपित पीड़िता व स्वजन को जान से मारने की धमकी दे रहा है। तीन सप्ताह पहले युवती ने आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। रविवार को पीड़िता ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की बात कही। सिविल लाइन थाना प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसी के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। सीएए-एनआरसी बवाल का वांछित गिरफ्तार : सीएए-एनआरसी को लेकर हुए बवाल में वांछित चल रहे आरोपित को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया। रविवार शाम को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 20 दिसंबर 2019 को एनआरसी-सीएए को लेकर आधे शहर में जमकर बवाल हुआ था। जगह-जगह तोड़फोड़ कर पुलिस चौकी में आग तक लगा दी गई थी। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि कुछ आरोपित अभी फरार चल रहे हैं, जिनके पोस्टर भी लगाए गए थे। शनिवार रात लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की समर गार्डन चौकी पुलिस को सूचना मिली कि बवाल का एक आरोपित जुबेर घर पर है। पुलिस ने दबिश देकर नीचा सद्दीकनगर से जुबेर को गिरफ्तार कर लिया। स्वजन ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस उसे साथ ले गई।

chat bot
आपका साथी