Army Rally Recruitment 2021: कोविड के कारण UP के इन जिलों की सेना रैली भर्ती स्थगित, 31 मई के बाद होगा विचार- विमर्श

Army Rally Recruitment 2021 सेना भर्ती कार्यालय मेरठ की ओर से मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह रैली भर्ती 12 से 31 मई के बीच में होने वाला था।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 03:13 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 03:13 PM (IST)
Army Rally Recruitment 2021: कोविड के कारण UP के इन जिलों की सेना रैली भर्ती स्थगित, 31 मई के बाद होगा विचार- विमर्श
सेना भर्ती रैली 31 मई तक स्‍थगित कर दिया गया है।

मेरठ, जेएनएन।Army Rally Recruitment 2021:  सेना भर्ती कार्यालय मेरठ की ओर से मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए 12 से 31 मई तक होने वाली इस रैली को 31 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। उस समय तक की परिस्थितियों का आकलन व कोविड की स्थिति को देखते हुए अगली तिथि जारी करने पर निर्णय लिया जाएगा। भर्ती रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल को पूरी हो चुकी है लेकिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं होंगे।

इन जिलों के लिए आयोजित होनी थी रैली भर्ती

यह रैली सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गौतम बुध नगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ जिले के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही थी। भर्ती रैली में शामिल विभिन्न पदों में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट या नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी, सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल और सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए 10वीं उत्तीर्ण और सोल्जर ट्रेड्समैन आठवीं पास के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही थी। युवाओं को इस सेना भर्ती रैली का लंबे समय से इंतजार था। 2019 में ही अंतिम भर्ती रैली हुई थी।

31 मई के बाद विचार-विमर्श

कोविड-19 की स्थितियां को सुधरता देखते हुए इस भर्ती रैली के आयोजन की तैयारी चल रही थी। भर्ती कार्यालय मेरठ के अंतर्गत आने वाले सभी 13 जिलों की रैली भी इसीलिए एक साथ आयोजित की जा रही थी जिससे व्यवस्थित ढंग से रैली का आयोजन कराया जा सके और बार-बार भीड़ भी एकत्र न करनी पड़े। लेकिन अप्रैल महीने में स्थिति बिगड़ते देखने के बाद सेना मुख्यालय की ओर से ही भर्ती रैलियों को फिलहाल स्थगित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय मेरठ के निदेशक के अनुसार भर्ती रैली के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं लेकिन स्थिति सुधरने तक फिलहाल रैली स्थगित कर दी गई है। 31 मई के बाद की स्थिति पर एक बार फिर से विचार विमर्श किया जाएगा। जो रजिस्ट्रेशन हुए हैं उसी पर यह रैली आयोजित की जाएगी। जब रैली की तिथियां निर्धारित होगी उसी समय एडमिट कार्ड भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। नई तिथियों के लिए अभ्यर्थी सेना भर्ती की वेबसाइट पर नजर रखें, वहीं पर इसकी घोषणा भी की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी