तेलंगाना में शादी के बाद पत्नी को भूल गया फौजी

फौजी से प्रेम विवाह करने वाली युवती न्याय के लिए भटक रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:10 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:10 AM (IST)
तेलंगाना में शादी के बाद पत्नी को भूल गया फौजी
तेलंगाना में शादी के बाद पत्नी को भूल गया फौजी

मेरठ, जेएनएन। फौजी से प्रेम विवाह करने वाली युवती न्याय के लिए भटक रही है। पीड़िता का कहना है कि कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी फौजी ने शादी के बाद नाता तोड़ दिया है। लेबनान में तैनाती के दौरान उसने फोन पर साथ रखने से इन्कार कर दिया था। वह पुलिस और यूनिट के कमांडिंग अफसर से फौजी की शिकायत कर चुकी है, लेकिन आरोप है कि कोई मदद नहीं कर रहा है। अब पीड़िता ने कंकरखेड़ा थाने में शिकायत की है।

तेलंगाना के सिकंदराबाद निवासी युवती ने कंकरखेड़ा थाने में आनलाइन शिकायत में बताया है कि श्रद्धापुरी निवासी फौजी की तैनाती दिसंबर 2016 से अक्टूबर 2018 तक सिकंदराबाद में रही थी। उस समय वह सेना के जवानों को टिफिन में खाना सप्लाई करती थी। तभी फौजी से दोस्ती प्यार में बदल गई। फौजी ने स्वजन को बिना बताए मंदिर में उससे शादी कर ली और दो साल तक साथ रहे। लेबनान में तैनाती से पहले एक माह तक वह फौजी के साथ दिल्ली और मेरठ के होटल में रही थी। इसी बीच फौजी की शादी तय हो गई। जब उसे पता चला तो उसने फौजी की मंगेतर के स्वजन को फोटो भेजकर शादी तुड़वा दी। लेबनान से फौजी को तैनाती जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हो गई। हाल में फौजी मध्यप्रदेश के मऊ में एक परीक्षा की तैयारी कर रहा है। युवती का कहना है कि फोन पर बातचीत के दौरान फौजी ने मंगल सूत्र उतारने की बात कहकर फोन काट दिया। इसके बाद उसने सिकंदराबाद व कंकरखेड़ा थाने में फौजी के खिलाफ शिकायत की। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि पीड़िता ने रविवार को आनलाइन शिकायत की थी। मामला तेलंगाना के सिकंदराबाद का है। अगर वहां की पुलिस मदद मांगती है तो मदद की जाएगी। युवती ने यूनिट कमांडिंग अफसर से भी शिकायत की है। पीड़िता का आरोप है कि फौजी ने उसका गर्भपात भी करा दिया था।

chat bot
आपका साथी