सहारनपुर में पुलिस बैरकों की बदल रही है सूरत, इन सुविधाओं से होगी लैस, कुछ ऐसा होगा बैरकों का नया लुक

बैरकों का नया लुक पाकर इनमें रहने वाले पुलिसकर्मी राहत महसूस करेंगे क्योंकि पुलिसकर्मियों के लिए साफ सुन्दर व मूलभूत सुविधाओं युक्त बैरक तैयार हो रहीं है। प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव बैरक को अंतिम रूप देने में लगें है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 03:35 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 03:35 PM (IST)
सहारनपुर में पुलिस बैरकों की बदल रही है सूरत, इन सुविधाओं से होगी लैस, कुछ ऐसा होगा बैरकों का नया लुक
सहारनपुर में पुलिस बैरकों की बदल रही है सूरत।

सहारनपुर, जेएनएन। पुलिस बैरक का नाम आते ही पुलिस बैरकों की वह तस्वीर जहन में घूम जाती है, जिसमें बेतरतीब सी चारपाइयां व संदूक रखे हुए होते थे। जिलें की पुलिस लाइन में अब पुलिस बैरक की वह तस्वीर धुंधली हो जाएगी। यहां एसएसपी डॉक्टर एस चन्नपा के प्रयासों से बैरकों को जो लुक दिया गया है, वह किसी गेस्ट हाउस से कम नहीं है।

गेस्ट हाउस की तर्ज पर बन रही बैरक

बैरकों का नया लुक पाकर इनमें रहने वाले पुलिसकर्मी राहत महसूस करेंगे, क्योंकि पुलिसकर्मियों के लिए साफ, सुन्दर व मूलभूत सुविधाओं युक्त बैरक तैयार हो रहीं है। प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव बैरक को अंतिम रूप देने में लगें है, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैरक का पूरा काम हो चुका है, साफ सफाई व बैरक के बाहर पार्क बनना बाकी है।

इसके साथ ही दूसरी बैरक को हाईटेक बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। यह बैरक सब-इंसपेक्टरों के लिये तैयार की जा रही है। तैयार हुई बैरक में 14 बैड की सुविधा है। एसी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं दी गयी है। बैरक की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैरक से ही अटैच रसोई भी बनाई गई है। आरआइ का कहना है कि इसी तरह से पुलिस लाइन की सभी बैरक को तैयार किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी