Tokyo Olympics 2020 भाला फेंक में 14वें स्थान पर रहीं अन्नू रानी, मेरठवासियों को भविष्‍य में बेहतर प्रदर्शन की आस

जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ओलिंपिक के फाइनल में 14वें स्थान पर रहीं। उनसे पदक की आशा लगाए मेरठवासियों को निराशा हुई लेकिन भविष्‍य में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है। लोगों का कहना है कि अन्‍नू बेहद प्रतिभावान हैं। टोक्यो ओलिंपिक से मिले अनुभव के आधार पर वह आगे बढ़ेगीं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:08 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:55 AM (IST)
Tokyo Olympics 2020 भाला फेंक में 14वें स्थान पर रहीं अन्नू रानी, मेरठवासियों को भविष्‍य में बेहतर प्रदर्शन की आस
टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में भाग लेगी वाली रठ की अन्नू रानी

मेरठ, जागरण संवाददाता। टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में मंगलवार को अन्नू रानी की स्‍पर्धा थी और सारे देश की तरह मेरठवासियों को भी उनसे पदक की उम्‍मीद थी, लेकिन वह 14वें स्थान पर रहीं।

मेरठ के बहादुरपुर गांव की निवासी अन्नू रानी का वर्ल्‍ड रैंकिंग के आधार पर टोक्यो ओलिंपिक गेम्स के लिए चयन हुआ था। टोक्यो पहुंच अन्नू रानी अपने प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त थीं। हालांकि जैवलिन थ्रोअर अन्नू रानी फाइनल में 14वें स्थान पर रहीं। उनसे पदक की आशा लगाए मेरठवासियों को निराशा जरूर हुई, लेकिन भविष्‍य में उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद है। लोगों का कहना है कि अन्‍नू बेहद प्रतिभावान हैं। टोक्यो ओलिंपिक से मिले अनुभव के आधार पर वह आगे बढ़ेगीं।

chat bot
आपका साथी