मेरठ के अंकुर ने लिखी मौला बख्श दे' की पटकथा

मैकेनिकल से इंजीनियरिग करने के बाद फिल्म नगरी में पहुंचे मेरठ के सकौती टांडा के रहने वाले हैं अंकुर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:10 AM (IST)
मेरठ के अंकुर ने लिखी मौला बख्श दे' की पटकथा
मेरठ के अंकुर ने लिखी मौला बख्श दे' की पटकथा

मेरठ, जेएनएन। मैकेनिकल से इंजीनियरिग करने के बाद फिल्म नगरी में पहुंचे मेरठ के सकौती टांडा के रहने वाले अंकुर बंसल की कहानी, पटकथा और निर्देशन में बनी फिल्म अब सभी ओटीटी प्लैटफार्म पर उपलब्ध है। कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में ढेर सारे अवार्ड जीत चुकी अंकुर बंसल की फिल्म 'मौला बख्श दे' अब हाटस्टार, एयरटेल एक्सट्रीम , एपिक आन पर उपलब्ध है। इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अंकुर को इसी फिल्म के लिए फिजी देश में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिल चुका है। यह फिल्म फिल्मसाज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म समेत तीन अवार्ड (बेस्ट फिल्म, बेस्ट साउंड डिजाइनर, बेस्ट एक्टर ) जीत चुकी है। इसके अलावा मेन एंगेज फिल्म फेस्टीवल नेशनल अवार्ड के लिये भी नामिनेशन, बेंगलुरू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराहना, जर्मनी के इंडिशेस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई और इटली एवं रोम के फ्लोरेंस फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई। इंजीनियरिग के बाद कुछ महीने नौकरी की

उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। अंकुर ने सामाजिक मुद्दों पर कई शार्ट फिल्म बनाने के साथ ही स्टार भारत के सीरियल 'सावधान इंडिया' में एडिटिग हेड की भूमिका निभाई। अंकुर बहुचर्चित डाक्यूमेंट्री फिल्म 'द थर्ड इंफिनिटी' में क्रिएटिव डायरेक्टर रहे एवं बड़े बजट की अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी सहायक निर्देशक के तौर पर सराहना पायी है। इनमें आइएसआइएस-एनेमी•ा आफ ह्यूमैनिटी, भी शामिल है। यह कई देशों में रिलीज के साथ ही कांन्स फिल्म फेस्टिवल में भी सराही जा चुकी है। अंकुर अपनी शार्ट फिल्म 'हे राम' के लिये एक नेशनल अवार्ड पहले भी प्राप्त कर चुके है। अंकुर के छोटे भाई मुदित बंसल भी बालीवुड में सक्रिय लेखक है।

chat bot
आपका साथी