स्वतंत्रता दिवस पर डा. आंबेडकर प्रतिमा से इंडिया गेट तक दौड़ लगाएंगे मेरठ के अंकुर

Independence Day 2021 धावक अंकुर स्वतंत्रता दिवस के दिन यादगार दौड़ लगाने जा रहे हैं। वह कमिश्नरी स्थित डा. आंबेडकर की प्रतिमा से दौड़ शुरू करेंगे। फिर बिना रुके लाल किले से होते हुए इंडिया गेट तक पहुंचेंगे। वहां दौड़ का समापन करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 05:59 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर डा. आंबेडकर प्रतिमा से इंडिया गेट तक दौड़ लगाएंगे मेरठ के अंकुर
स्वतंत्रता दिवस पर इंडिया गेट तक दौड़ लगाएंगे मेरठ के अंकुर।

मेरठ, जेएनएन। शहर निवासी धावक अंकुर स्वतंत्रता दिवस के दिन यादगार दौड़ लगाने जा रहे हैं। वह कमिश्नरी स्थित डा. आंबेडकर की प्रतिमा से दौड़ शुरू करेंगे। फिर बिना रुके लाल किले से होते हुए इंडिया गेट तक पहुंचेंगे। वहां दौड़ का समापन करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

समाजसेवी चतर सिंह जाटव ने बताया कि 80 किलोमीटर की यह दौड़ अंकुर छह घंटे 50 मिनट में पूरी करेंगे। इस दौड़ में वहीं कहीं विश्राम नहीं करते। लगातार दौड़ते जाते हैं जब तक इंडिया गेट पहुंच नहीं जाते। सुबह तीन बजे वह दौड़ शुरू करेंगे। सुबह इसलिए दौड़ शुरू करते हैं ताकि जब तक सड़क पर वाहन दिखाई दें वह अपनी दौड़ पूरी कर लें। साथ ही तब तक तिरंगा फहराने का भी समय हो जाता है। जिससे जब तक वह दौड़ पूरी करें तब तक राष्ट्रगान सुनने को विश्राम की मुद्रा में रहने का मौका मिल सके।

पिछले साल भी अंकुर ने इसी दिन इंडिया गेट तक दौड़ लगाई थी। अंकुर के अंदर देश के प्रतीक असीम स्नेह है। वह अपनी दौड़ शहीदों को समर्पित रहती है। उनका हौसला बढ़ाने के लिए डा. हरविंदर, रोहित देसी, विकास मालिक, रूप किशोर किट्टी, दीपांकर गौतम, संदीप, जिम्मी, दीपांशु व दीपक आदि मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी