आक्रोशित भीड़ ने साइकिल चोर को किया लहूलुहान

सरेबाजार साइकिल चोरी कर रहे आरोपित को व्यापारियों ने पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:15 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:15 AM (IST)
आक्रोशित भीड़ ने साइकिल चोर को किया लहूलुहान
आक्रोशित भीड़ ने साइकिल चोर को किया लहूलुहान

मेरठ,जेएनएन। सरेबाजार साइकिल चोरी कर रहे आरोपित को व्यापारियों ने पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। इतने में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। भीड़ से बचाकर पुलिस आरोपित को थाने ले गई। आरोपित एक माह में पांच साइकिलें चोरी कर चुका है।

लालकुर्ती थाना क्षेत्र के हंडिया मोहल्ला निवासी गगन कोली सदर बाजार स्थित सिमरेला सूट्स शाप पर काम करता है। उसने रविवार सुबह 11 बजे अपनी साइकिल दुकान के सामने स्थित खंभे के सहारे खड़ी की थी। दुकान खोलने के कुछ देर बाद ही एक युवक ताला तोड़कर साइकिल को ले जाने लगा। उसे अन्य व्यापारियों ने देख लिया। शोर सुनकर आरोपित साइकिल छोड़कर भागने लगा। व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया। सदर बाजार एसएसआइ गौरव राणा का कहना है कि आरोपित की पहचान तनवीर उर्फ तन्नू निवासी अनातस जलीकोठी के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लिसाड़ी गेट में चोरों का आतंक, तीन घरों में चोरी: लिसाड़ी गेट क्षेत्र में शनिवार रात बदमाशों ने तीन मकानों से नकदी, मोबाइल व जेवरात चोरी कर लिए। रविवार तड़के मोहल्ले के लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध जताया।

चोरी 1 : समर गार्डन निवासी सद्दाम के मुताबिक शनिवार रात वह स्वजन संग घर में सो रहे थे। इसी बीच मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर बदमाश घर में घुस गए। बदमाश उनके घर से 18 हजार रुपये, दो मोबाइल व 50 हजार रुपये के जेवरात लेकर चले गए। सद्दाम ने तहरीर दी है। चोरी 2: सद्दाम के घर की दूसरी गली में इमरान का मकान है। उनका परिवार छत पर सो रहा था। इसी का फायदा उठाकर बदमाश 12 हजार रुपये, 70 हजार के जेवरात, एक मोबाइल समेत कीमती सामान चोरी करके ले गए। चोरी 3 : बुनकर नगर में आदिल का मकान है। वह कबाड़ खरीदने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात वह स्वजन संग एक रिश्तेदारी में गए थे। बदमाश उनके मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। बदमाश नकदी, मोबाइल व जेवरात चोरी करके ले गए।

chat bot
आपका साथी