हस्तिनापुर में सफाई के दौरान पांडव टीले से मिल रहे प्राचीन अवशेष, पुरातत्‍व विभाग कर रही संरक्षित Meerut News

पुरातत्व विभाग के अधीन पांडव टीला उल्टा खेड़ा पर सफाई कार्य चल रहा है। इस बीच में हस्तिनापुर में कई पुराने अवशेष मिल रहे हैं जिन्‍हे पुरातत्‍व विभाग संरक्षित कर रहा है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 09:40 AM (IST)
हस्तिनापुर में सफाई के दौरान पांडव टीले से मिल रहे प्राचीन अवशेष, पुरातत्‍व विभाग कर रही संरक्षित Meerut News
हस्तिनापुर में सफाई के दौरान पांडव टीले से मिल रहे प्राचीन अवशेष, पुरातत्‍व विभाग कर रही संरक्षित Meerut News

मेरठ, जेएनएन। पुरातत्व विभाग के अधीन पांडव टीला उल्टा खेड़ा पर सफाई कार्य चल रहा है। इस बीच में हस्तिनापुर में कई पुराने अवशेष मिल रहे हैं, जिन्‍हे पुरातत्‍व विभाग के द्वारा संरक्षित कर लिया जा रहा है। शनिवार को टीले पर बस्ती के समीप सफाई का कार्य चला। सफाई के दौरान प्राचीन अवशेष प्राप्त हुए। जिन्हें कार्यालय पर सुरक्षित कर लिया गया है।

शनिवार को पांडव टीले पर सफाई के दौरान कार्यालय पर तैनात कर्मचारी अरविंद राणा को प्राचीन अवशेष मिले है। नेचुरल सांइसेज ट्रस्ट के अध्यक्ष व असिस्टेंट प्रो. प्रियंक भारती व अरविंद राणा का कहना है कि प्राप्त अवशेषों में से एक अवशेष पर कुछ आकृति भी बनी हुई है। प्रियंक का कहना है कि 1950-52 में टीले पर उत्खनन के लिए 4 ट्रेंच लगाए गए थे। जिसमें से एक ट्रेंच इस स्थान पर भी लगाया गया था जहां से शनिवार को पॉटरी मिली है। अरङ्क्षवद राणा ने सभी अवशेषों को कार्यालय में सुरक्षित कर लिया है तथा उच्चाधिकारियों को जानकारी दी है।

-संस्कृति मंत्री व एएसआई के महानिदेशक को भेजी रिपोर्ट

शुक्रवार को भी राजा रघुनाथ महल के समीप भारी तादाद में प्राचीन मृदभांडों सहित हड्डियों के अवशेष मिले थे। प्रियंक भारती ने बताया कि इन सभी की रिपोर्ट बनाकर संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक एवं नेशनल मोन्यूमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन को प्रेषित कर दी है। 

chat bot
आपका साथी