दैनिक जागरण क्विज प्रतियोगिता में अमोल, काकुल व अन्वेशा प्रथम Meerut News

दैनिक जागरण ऑनलाइन कोविड-19 क्विज प्रतियोगिता शनिवार को मवाना रोड स्थित यशोदा कुंज कालोनी में आयोजित की गयी।

By Edited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:22 AM (IST)
दैनिक जागरण क्विज प्रतियोगिता में अमोल, काकुल व अन्वेशा प्रथम    Meerut News
दैनिक जागरण क्विज प्रतियोगिता में अमोल, काकुल व अन्वेशा प्रथम Meerut News

मेरठ, जेएनएन। दैनिक जागरण ऑनलाइन कोविड-19 क्विज प्रतियोगिता शनिवार को मवाना रोड स्थित यशोदा कुंज कालोनी में आयोजित की गयी। इसमें कालोनी के बच्चों ने जोश व उत्साह से भाग लिया। दैनिक जागरण ने बच्चों की प्रतिभा निखारने और उन्हें कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता में चौथी से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों से ऑनलाइन दो-दो नंबर के बीस प्रश्न पूछे गए। सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बने विजयी प्रतियोगिता में सर्वाधिक 40 में 40 अंक प्राप्त कर ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल नौवीं कक्षा के अमोल अग्रवाल, दीवान पब्लिक स्कूल नौवीं कक्षा की काकुल चौधरी और केएल इंटरनेशनल स्कूल आठवीं कक्षा की अन्वेशा त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल 12वीं कक्षा की स्नेहा अग्रवाल, केएल इंटरनेशनल स्कूल आठवीं कक्षा की लीजा त्यागी और छठीं कक्षा की हंसिका राठी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एमआइईटी पब्लिक स्कूल छठीं कक्षा के द्रोण चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजयी बच्चों को दैनिक जागरण की ओर से जल्द ही ऑनलाइन प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। ई-कंटेंट की जानकारी ली जेएनएन, मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज में रविवार को शिक्षिकाओं के लिए ऑनलाइन ई-कंटेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डा. दीपशिखा शर्मा ने बताया कि शिक्षिकाओं को ऑनलाइन ई-कंटेंट की जानकारी देने के लिए कंप्यूटर विभाग की ओर से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। जिसमें सभी विभाग की शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग कंप्यूटर विभाग की कॉर्डिनेटर नीना बत्रा और ट्रेनिंग डा. वंदना अग्रवाल ने कराई। ट्रेंनिंग में पीडीएफ, गूगल फॉर्म, गूगल क्विज़, यू-ट्यूब चैनल, पीपीटी, गूगल ट्रासलेट की जानकारी दी गई। अभी तक राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, खेलकूद, बीवोक आइटी, समाजशास्त्र, भूगोल, इतिहास और हिंदी विभाग की शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सोमवार को संस्कृत, मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। -जासं

chat bot
आपका साथी