जीवन में शिक्षा के साथ खेल भी महत्वपूर्ण : एसएसपी

मवाना में रुद्रा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान के रूप में मेडल स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:53 PM (IST)
जीवन में शिक्षा के साथ खेल भी महत्वपूर्ण : एसएसपी
जीवन में शिक्षा के साथ खेल भी महत्वपूर्ण : एसएसपी

मेरठ, जेएनएन। मवाना में रुद्रा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान के रूप में मेडल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि एसएसपी प्रभाकर चौधरी व रुद्रा ग्रुप के चेयरमैन एवं विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने सर्व प्रथम संयुक्त रूप से बैडमिटन कोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण हैं। खेल शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत करता है तो दूसरी तरफ भविष्य भी संवारता है। चेयरमैन ने शिक्षा व खेल के क्षेत्र में हरसंभव मदद के लिए संकल्पित रहने की बात की। प्राचार्या डा. अनुप्रिता शर्मा ने सम्मानित किए गए बच्चों को बधाई दी। संचालन कालेज की डीन राजेश चौधरी ने किया। इस मौके पर एमएम पांडे, दिलीप सान्याल, एनपीएस चौहान, जुगराज, डा. उíमला मोरल, डा. गंगादास सिंह, राजेश चौधरी,पूनम नागर, नीरज चौधरी, निधि शर्मा, चीफ प्रॉक्टर सुमित काकरान, राहुल पोसवाल, संजीत सिंह,आशा, सृष्टि, प्राची, आरजू, विशाखा, पुलकित शर्मा मौजूद रहे।

इनका हुआ सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में गोल्ड मेडल प्रियंका गोसाई, वंदना धीमान, आरजू नगर, छात्र शगुन, रिया बरार, अंकित कुमार, भानु चौधरी, आशीष कुमार, विनय, तरुण त्यागी, निशांत कुमार, अनिकेत पवार, निशांत, गौरव, हरिकांत, अभय, अभिषेक, अंकित पुरिया, मुकुल कुमार, वर्षा शर्मा, ईशा प्रवीण, अक्षय कुमार का सम्मान किया गया।

सेंट जेवियर में स्पो‌र्ट्स एकेडमी का शुभारंभ

सरधना : कस्बे की कालंदी चुंगी स्थित सेंट जेवियर व‌र्ल्ड स्कूल में बुधवार को एडेस्टरा स्पो‌र्ट्स एकेडमी का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विद्याíथयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों का मनमोह लिया।

सेंट जेवियर व‌र्ल्ड ग्रुप स्कूल की चैयरमेन विनीता जैन, प्रबंधक प्रीतिश कुमार सिंह, डायरेक्टर शाल्विक जैन, प्रधानाचार्य अलका शर्मा, पंकज जैन, डा. महेश सोम, विरेंद्र चौधरी, सावेज अंसारी आदि ने फीता काटकर एकेडमी का शुभारंभ किया। उधर, विद्याíथयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

chat bot
आपका साथी