'वीडियो काल पर मना रहे हैं सभी उत्सव'

कोरोना महामारी के कारण हम छात्रों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है जिनमें सबसे अधिक जरूरी हैं शारीरिक एवं मानसिक सेहत का ख्याल रखना।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 11:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 11:00 AM (IST)
'वीडियो काल पर मना रहे हैं सभी उत्सव'
'वीडियो काल पर मना रहे हैं सभी उत्सव'

जेएनएन, मेरठ। कोरोना महामारी के कारण हम छात्रों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, जिनमें सबसे अधिक जरूरी हैं शारीरिक एवं मानसिक सेहत का ख्याल रखना। इस विकराल समस्या के कारण हम लोग कई माह से घर में कैद हैं। जिस कारण एक अप्रत्याशित समस्या ने जन्म ले लिया है। इसका हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर बेहद असर पड़ रहा है। इस सब से बचने के लिए हम लोग विभिन्न प्रकार के तरीकों का उपयोग कर रहे हैं। हम इंटरनेट एवं यू-ट्यूब जैसे विभिन्न माध्यमों से घर में रहकर एक्सरसाइज सीख रहे हैं। साथ ही इनकी मदद से खुद को स्वस्थ रखने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही अधिकतर लोगों ने सेहतमंद भोजन खाना भी शुरू कर दिया है। कई प्रकार के व्यायाम के लिए बाहर जाना आवश्यक नहीं होता। इसी प्रकार अकेला न महसूस हो इसलिए हम लोग विभिन्न उत्सवों जन्मदिन आदि पर मित्रों के साथ वीडियो काल कर लेते हैं और उसी माध्यम से खुशियां मनाते हैं। भले ही यह माध्यम हमें एक दूसरे के करीब न ला सकें परंतु मित्रों का सानिध्य अवश्य महसूस करा देते हैं, जो इस विकराल समय में बेहद जरूरी है। मानसिक स्वास्थ्य का महत्व लोगों ने समझना शुरू कर दिया है। कई प्रकार के आनलाइन गेम जैसे अमंग अस, स्क्रिबल, लूडो आदि खेलकर भी मित्रों के साथ होने का एहसास होता है। इस समय विज्ञान और तकनीकी ही हम छात्रों का एकमात्र सहारा है जो विभिन्न उपकरणों एवं तकनीकों के माध्यम से हम सभी की मानसिक एवं शारीरिक जरूरतों को पूरा करने में सहायक साबित हो रहा है। इस सब के बावजूद हम आशा करते हैं कि आपदा जल्द से जल्द टल जाए और हम सब वापस एक दूसरे से मिल सके, व्यायाम कर सकें एवं अपने स्कूलों में जाकर अपनी पढ़ाई वापस सामान्य ढंग से पूरी कर सकें।

आपका माधव आहुजा, केएल इंटरनेशनल स्कूल

chat bot
आपका साथी