कृषि विभाग की नई पहल, बस फसल का फोटो डालिए, घर बैठे मिलेगा समाधान

किसानों की फसल संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए शुरू की योजना। किसान वाट्सएप नंबर पर भेजा होगा फसल का फोटो नंबर किए जारी। कृषि विभाग के विशेषज्ञ अगले 48 घंटों में किसान की समस्या का निदान कर अवगत कराएंगे।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 01:55 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 01:55 PM (IST)
कृषि विभाग की नई पहल, बस फसल का फोटो डालिए, घर बैठे मिलेगा समाधान
किसानों की समस्‍याओं के लिए कृषि विभाग ने नई पहल शुरू की।

मेरठ, जेएनएन। किसानों की सफल संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए कृषि विभाग ने नई पहल शुरू की है। किसान वाट्सएप नंबर पर फसल का फोटो किसान को भेजा होगा। जिसके बाद कृषि विभाग के विशेषज्ञ अगले 48 घंटों में किसान की समस्या का निदान कर अवगत कराएंगे।

किसानों के लिए नई योजना

जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमर पाल ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए नई योजना शुरू की है। योजना के तहत फसलों में लगने वाले रोग, कीट व अन्य किसी भी प्रकार की समस्या का निदान अब फोटो देखकर ही किया जाएगा। कृषि विभाग के विशेषज्ञों की टीम किसान द्वारा किसान वाट्सएप पर भेजे गए फोटो का अवलोकन करेगी और निदान तलाश कर किसान को अवगत कराएगी।

इन्‍होंने बताया...

अधिकारी ने बताया कि इसके लिए वाट्सएप नंबर 9452247111 व 9452257111 जारी किए गए हैं। किसानों को फोटो के साथ फसल की स्थिति के बारे में लिखकर दोनों नंबरों प भेजना होगा। जिसका 48 घंटे के अंदर समाधान किसान के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज कर दिया जाएगा। योजना शुरू होने से किसानों को जहां सटीक जानकारी व सुझाव मिलेगा, वहीं यहां-वहां भटकने व खराब दवाई या कीटनाशक के प्रयोग से भी छुटकारा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी