50 हजार लक्ष्य के सापेक्ष महज 16631 ने लगवाया टीका

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को जिले में 43900 टीके लगाने के लक्ष्य के साथ टीकाकरण होगा। इसके लिए जिले भर में 157 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:47 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:47 AM (IST)
50 हजार लक्ष्य के सापेक्ष महज 16631 ने लगवाया टीका
50 हजार लक्ष्य के सापेक्ष महज 16631 ने लगवाया टीका

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को जिले में 43900 टीके लगाने के लक्ष्य के साथ टीकाकरण होगा। इसके लिए जिले भर में 157 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि कुल केंद्रों में से 58 केंद्रों पर कोवैक्सीन की 14350 डोज व शेष केंद्रों पर कोविशील्ड की 29550 डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उधर, सोमवार को चले मेगा टीकाकरण अभियान में 50 हजार लक्ष्य के सापेक्ष महज 16631 लोगों ने टीका लगवाया। इनमें 5282 ने पहली डोज व 11349 ने दूसरी डोज लगवाई। शहरी क्षेत्र में कुल 7410 को टीका लगा व ग्रामीण क्षेत्र में 9221 को टीका लगा। ------

3789 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं

मेरठ : सोमवार को 3789 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित सक्रिय मरीज दो हैं। इनमें दोनों मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

-----

फोटो 914, भाजपा ने पीएल शर्मा अस्पताल के चिकित्सकों को किया सम्मानित

मेरठ : सोमवार को पीएल शर्मा जिला अस्पताल में लक्ष्य 100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा की अध्यक्षता में चिकित्सकों का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अस्पताल के सीएमएस डा. हीरालाल सिंह व डा. कौशलेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकात बाजपेयी समेत अन्य पदाधिकारियों ने चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, महानगर उपाध्यक्ष रविश अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक, अनीता विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी