स्नातक में ओपन मेरिट से आज होंगे एडमिशन

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ओपन मेरिट से प्रवेश लिया जा रहा है। पहले ओपन मेरिट से स्नातक के सभी पाठ्यक्रम (बीए एलएलबी बीकाम एलएलबी बीपीईएस बीएससी फिजिकल एजुकेशन हेल्थ एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स को छोड़कर) में 20 अक्टूबर तक प्रवेश होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:11 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:11 AM (IST)
स्नातक में ओपन मेरिट से आज होंगे एडमिशन
स्नातक में ओपन मेरिट से आज होंगे एडमिशन

मेरठ, जेएनएन। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ओपन मेरिट से प्रवेश लिया जा रहा है। पहले ओपन मेरिट से स्नातक के सभी पाठ्यक्रम (बीए एलएलबी, बीकाम एलएलबी, बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स को छोड़कर) में 20 अक्टूबर तक प्रवेश होंगे। उधर, विश्वविद्यालय और कालेजों में संचालित परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 17 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन हुए। विश्वविद्यालय में परास्नातक में रजिस्ट्रेशन तिथि आगे नहीं बढ़ाई गई है। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित रूसी, फ्रेंच डिप्लोमा में भी रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है।

बीएससी और बीएड के रिजल्ट घोषित : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बीएससी सेकेंड ईयर, बीएड प्रथम वर्ष, बीएड द्वितीय वर्ष का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कालेज कोड 313, 435, 596, 675, 770, 784, 801, 911, 965, 977, 1074 और 1095 वर्ष 2020 का रिजल्ट जारी किया गया है। कोविड की वजह से इनकी परीक्षा नहीं कराई गई थी। परीक्षा समिति के निर्णय के अनुसार इन दोनों कोर्स के छात्रों को प्रोन्नत कर दिया गया है। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। 18 अक्टूबर को अभ्यर्थी अपने रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

प्रतियोगिता में आफशा प्रथम : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय उर्दू विभाग में सर सैयद अहमद खान का जन्मदिवस मनाया गया। इसमें विश्वविद्यालय और कालेजों के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें लेखन प्रतियोगिता हुई। जिसमें विवि की छात्रा अफशा खानम प्रथम रहीं। इकरा परवीन को द्वितीय पुरस्कार मिला। भाषण प्रतियोगिता में इल्मा मलक को प्रथम रहीं। यूजी स्तर पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता में इस्लामिया डिग्री कालेज देवबंद में साईम प्रथम रहे। भाषण प्रतियोगिता में आरजी कालेज की लजीना नकवी प्रथम रहीं। निर्णायक में डा. यूनुस गाजी, रिजवान, भारत भूषण, बदर हसन आदि रहे। हाजी इमरान सिद्दीकी, डा. अरशद इकबाल कार्यक्रम में अतिथि रहे। कार्यक्रम के दौरान आनलाइन गोष्ठी भी हुई।

chat bot
आपका साथी