पीजी और एलएलबी में भी प्रवेश शुरू

चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में अंतिम ओपन मेरिट से सोमवार से प्रवेश शुरू हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 01:30 AM (IST)
पीजी और एलएलबी में भी प्रवेश शुरू
पीजी और एलएलबी में भी प्रवेश शुरू

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में अंतिम ओपन मेरिट से सोमवार से प्रवेश शुरू हो गए। वहीं, देर शाम परास्नातक प्रथम वर्ष और एलएलबी की पहली मेरिट आ गई, जिससे अब प्रवेश शुरू होंगे। परास्नातक और एलएलबी की पहली मेरिट से 17 दिसंबर तक कालेजों में प्रवेश होंगे, जबकि स्नातक प्रथम वर्ष में अंतिम ओपन मेरिट से 16 दिसंबर तक कालेज प्रवेश ले सकते हैं। बीएससी नर्सिंग में 15 दिसंबर तक प्रवेश होंगे।

सीसीएसयू के कुछ एडेड कालेजों में एलएलबी की पहली मेरिट

कालेज सामान्य ओबीसी एससी एसटी

मेरठ कालेज 73.26 69.09 64.86 60.33

एनएएस 74.23 70.60 65.89 60.33

एमएमएच कालेज 68.79 62.30 57.90 35.55

एनआरईसी 68.64 64.65 60.95 00

डीएवी 63.71 61.80 49.82 00

जेवी जैन 69.45 65.10 53.48 00

डिप्लोमा व सर्टिफिकेट की मेरिट जारी

सीसीएसयू में संचालित सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए भी पहली मेरिट जारी हो गई है। छात्र रशियन और फ्रेंच में प्रवेश ले सकते हैं।

प्रधानाचार्य ने कोरोना से बचाव की जानकारी दी : डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में सोमवार को नवनियुक्त प्रधानाचार्य जिया जैदी ने स्कूल में शिक्षकों के साथ बैठक कर कोरोना से बचाव के विषय में चर्चा की और जारी गाइड लाइन का पालन कर शारीरिक दूरी के साथ कक्षा संचालन पर बल दिया। विद्यालय सचिव जगदीश प्रसाद त्यागी ने बताया कि जिया जैदी के प्रधानाचार्य नियुक्त होने से विद्यालय शिक्षा व सांस्कृतिक गतिविधियों में और प्रगति करेगा।

chat bot
आपका साथी