Admission In ITI: मेरठ में छात्र यदि आइटीआइ में प्रवेश चाहते हैं तो यह आखिरी मौका है,पढ़ें पूरी जानकारी

Admission In ITI जो छात्र आइटीआइ में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके पास अभी मौका है। नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्रि ने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने मेरठ के लिए पंजीकरण कराया है। वह www.scvtup.in से अपनी रैंक निकाल कर साथ लाएंगे।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 02:48 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 02:48 PM (IST)
Admission In ITI: मेरठ में छात्र यदि आइटीआइ में प्रवेश चाहते हैं तो यह आखिरी मौका है,पढ़ें पूरी जानकारी
मेरठ में आइटीआइ में प्रवेश के लिए छात्रों के पास यह अंतिम मौका है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Admission In ITI मेरठ जिले की राजकीय आइटीआइ में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 26 अक्टूबर तक मौका है। जिन्होंने प्रवेश नहीं लिया है वह काउंसिलिंग करा सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए मेरठ में पंजीकरण कराया है। वे ही काउंसलिंग में भाग लेकर प्रवेश ले सकते है।

यह सब लाना होगा साथ

सोमवार को नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्रि ने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने मेरठ के लिए पंजीकरण कराया है। वह www.scvtup.in से अपनी रैंक निकाल कर साथ लाएंगे। इसके अलावा शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति,जाति प्रमाण पत्र, चार फ़ोटो, मूल रूप में लेकर आएंगे। जिले की छह राजकीय आइटीआइ में कुल 977 सीट खाली है। उनके लिए 26 अक्टूबर को राजकीय आइटीआइ साकेत में काउंसिलिंग होगी। काशनमनी के लिए 300 रुपये और 480 रुपये प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा। इसमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति का प्रशिक्षण शुल्क नहीं लगेगा।

एमसीक्यू में अच्छे अंक के लिए करें पूरी तैयारी

मेरठ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और12 वीं की बोर्ड परीक्षा अगले महीने से शुरू हो रही है। पहली बार टर्म वन की मल्टीपल च्वाइस क्वेंश्चन (एमसीक्यू) आधारित परीक्षा हो रही है। एमसीक्यू को लेकर कुछ छात्र-छात्राएं यह समझ रहे हैं कि यह तो आसान है। इसमें केवल एक विकल्प का चुनाव करके वह आसानी से परीक्षा दे सकेंगे। जबकि विशेषज्ञ लगातार छात्रों को टापिक को अच्छे से तैयार करने का सुझाव दे रहे हैं। 10वीं के छात्रों की यह पहली बोर्ड परीक्षा है। ऐसे में उन्हें और भी गंभीरता से अपनी तैयारी करनी चाहिए। विज्ञान जैसे विषय में केस स्टडीज, अवधारणा वाले सवाल अधिक पूछे जा सकते हैं।

अलग-अलग किताब पढऩे से बचें

सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल की साइंस टीचर अमरप्रीत ओबराय का कहना है कि जैसे जैसे परीक्षा करीब आती है, बहुत से बच्चे अलग- अलग किताबों को देखने लगते हैं। इससे वह कंफ्यूज होने लगते हैं। परीक्षा में सभी प्रश्न एनसीइआरटी से ही आएंगे। इसलिए छात्रों को एनसीइआरटी की किताबों को ही पढऩा चाहिए। एनसीइआरटी के जो सैंपल पेपर हैं, उसमें विज्ञान के जो भी कांसेप्ट हैं, उसे अच्छे से तैयार करना चाहिए। एमसीक्यू में कहीं से भी सवाल पूछे जा सकते हैं। इसलिए हर टापिक को अच्छे से तैयार करें। 10 वीं साइंस में टापिक बहुत कम है। उन सभी को गहराई से पढ़े। एमसीक्यू में सवाल कहीं से भी बन सकता है।

सैंपल पेपर से खूब करें प्रैक्टिस

सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साइंस टीचर अनुदिता ङ्क्षसह का कहना है कि 10वीं साइंस में छात्रों को विषय की गहरी समझ रखने की जरूरत है। एमसीक्यू में अच्छे अंक पाने के लिए सैंपल पेपर की प्रैक्टिस जरूरी है। एनसीइआरटी की ओर से बहुत से सैंपल पेपर दिए गए हैं। जिसे बच्चों को हल करना चाहिए। एमसीक्यू होने के बाद बच्चों को गंभीरता से विषय को देखना होगा। इस तरह के पैटर्न में कुछ भी लिखने से अंक नहीं मिलेगा। साइंस के जो भी टापिक हैं, उसमें तरह तरह के प्रश्न बन सकते हैं। अगर टापिक अच्छे से तैयार होगा तो सही विकल्प चुनने में आसानी होगी।

chat bot
आपका साथी