सीसीएसयू व कालेजों में स्नातक और परास्नातक में प्रवेश आज से

चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में परास्नातक प्रथम वर्ष एलएलबी आदि में पंजीयिन की तिथि समाप्त हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 07:35 PM (IST)
सीसीएसयू व कालेजों में स्नातक और परास्नातक में प्रवेश आज से
सीसीएसयू व कालेजों में स्नातक और परास्नातक में प्रवेश आज से

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में परास्नातक प्रथम वर्ष, एलएलबी, सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीयन की तिथि खत्म हो गई है। रविवार 13 दिसंबर को रविवार होने की वजह से बहुत से छात्रों के आनलाइन पंजीकरण शुल्क का सत्यापन नहीं किया गया। इस वजह से रविवार को परास्नातक और एलएलबी की प्रथम वरीयता सूची नहीं जारी हुई है। अब परास्नातक प्रथम वर्ष की पहली वरीयता सूची 14 दिसंबर को दोपहर बाद जारी होगी। जिससे अभ्यर्थी 17 दिसंबर तक प्रवेश करा सकेंगे। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अपने लाग इन आइडी से आफर लेटर डाउनलोड कर कालेजों में प्रवेश के लिए संपर्क कर सकते हैं।

स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश अब अंतिम ओपन मेरिट से

स्नातक प्रथम वर्ष में अब अंतिम ओपन मेरिट से सोमवार से प्रवेश लिए जाएंगे। कालेजों ने आफर लेटर के आधार पर वरीयता सूची जारी की है। कालेजों की वेबसाइट पर सूची अपलोड है, जिससे 14 से 16 दिसंबर तक प्रवेश होंगे। प्रवेश के बाद विवि की वेबसाइट पर कालेजों को कनफर्म करना होगा। उधर, बीएससी नर्सिंग में रिक्त सीटों पर कालेज 14 दिसंबर से प्रवेश करा सकेंगे। नर्सिंग में 15 दिसंबर तक प्रवेश होंगे। अगर सीट खाली रहती हैं तो तो फिर प्रतीक्षा सूची से 16 दिसंबर तक प्रवेश होंगे। एडेड कालेजों में भी प्रवेश का मौका

स्नातक प्रथम वर्ष में अंतिम ओपन मेरिट से शहर के एडेड कालेजों में भी प्रवेश का मौका है। मेरठ कालेज और एनएएस कालेज में काफी सीटें रिक्त हैं। डीएन कालेज में भी कुछ कोर्स में प्रवेश का मौका मिल सकता है। ग‌र्ल्स कालेजों में आरजी पीजी में सबसे कम सीट रिक्त हैं। इस्माईल, शहीद मंगल पांडेय में ज्यादातर सीटें रिक्त हैं। कनोहरलाल में भी छात्राओं को बीए और बीकाम में प्रवेश के लिए अवसर हैं। इन कालेजों में आफर लेटर जमा करने वाले छात्र कालेज की मेरिट में अपना नाम देखकर प्रवेश करा सकते हैं।

शहर के कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीट मेरठ कालेज

कोर्स कुल सीट रिक्त

बीए 880 94

बीकाम 480 57

बीएससी बायो 480 50

बीएससी गणित 480 49

बीएससी सांख्यिकी 79 28 डीएन कालेज

कोर्स कुल सीट रिक्त

बीकाम 400 3

बीएससी बायो 240 20

बीएसएसी गणित 240 13

बीएससी सांख्यिकी 80 6 एनएएस कालेज

कोर्स कुल सीट रिक्त

बीए 560 112

बीकाम 240 96

बीएससी बायो 80 52

बीएससी गणित 160 36

बीएससी सांख्यिकी 40 14 इस्माईल कालेज

कोर्स कुल सीट रिक्त

बीए 640 33

बीकाम 80 1

बीएसएसी गणित 160 142 आरजी कालेज

कोर्स कुल सीट रिक्त

बीए 960 11

बीकाम 240 5

बीएससी बायो 240 12 कनोहरलाल ग‌र्ल्स कालेज

कोर्स कुल सीट रिक्त

बीए 445 31

बीकाम 160 61 शहीद मंगल पांडेय कालेज

कोर्स कुल सीट रिक्त

बीए 220 11

बीकाम 80 17

बीएससी बायो 80 38

बीएससी गणित 80 21

chat bot
आपका साथी