यूजी में पहली मेरिट से प्रवेश चार अक्टूबर तक

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और कालेजों में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरिट स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 10:10 PM (IST)
यूजी में पहली मेरिट से प्रवेश चार अक्टूबर तक
यूजी में पहली मेरिट से प्रवेश चार अक्टूबर तक

मेरठ,जेएनएन। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और कालेजों में संचालित स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरिट से गुरुवार को भी प्रवेश हुए। अभी तक मेरठ और सहारनपुर मंडल में 22 हजार छात्र-छात्राओं के प्रवेश हुए हैं। इसमें दूसरे दिन 13 हजार छात्रों के प्रवेश हुए। अब पहली मेरिट से प्रवेश की तिथि बढ़ाकर चार अक्टूबर तक कर दी गई है। विवि की ओर से पहले स्नातक की पहली मेरिट से एक अक्टूबर तक प्रवेश लिए जाने थे। अब चार अक्टूबर तक स्नातक प्रथम वर्ष (बीएएलएलबी, बीकाम एलएलबी, बीपीइएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स को छोड़कर) में प्रवेश होंगे। स्नातक की पहली मेरिट में जिन छात्र-छात्राओं का नाम आया है और अगर उन्होंने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है, तो वे प्रवेश ले सकते हैं। कालेजों को चार अक्टूबर तक छात्रों का प्रवेश लेकर कन्फर्म करना है। शहर के कुछ कालेजों में प्रवेश की स्थिति

डीएन कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीएससी बायो 230 29

बीएससी मैथ्स 230 31

बीएससी स्टेट. 77 11 मेरठ कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 845 67

बीकाम 461 35

बीएससी बायो 461 28

बीएससी मैथ्स 461 33

बीएससी स्टेट. 77 2 एनएएस कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 538 24

बीकाम 230 9

बीएससी मैथ्स 154 3 इस्माईल कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 614 31

बीकाम 77 5

बीएससी मैथ्स 154 8

आरजी पीजी कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 998 79

बीकाम 154 12

बीएससी बायो 230 18

बीएससी मैथ्स 77 2

बीवाक योग 20 1 कनोहर लाल ग‌र्ल्स डिग्री कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीए 461 66

बीकाम 77 6 शहीद मंगल पांडे डिग्री कालेज

कोर्स सीट प्रवेश

बीकाम 77 8

बीए 256 12

बीएससी बायो 77 6

बीएससी मैथ्स 77 11

नोट : आंकड़े सीसीएसयू के एडमिशन पोर्टल के अनुसार हैं।

chat bot
आपका साथी