प्रशासन ने निरस्त किया किशनपुर जोड़ मेला, नोटिस चस्पा

किशनपुर में आयोजित होने वाला विशाल जोड़ मेला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते निरस्त कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:45 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:45 PM (IST)
प्रशासन ने निरस्त किया किशनपुर जोड़ मेला, नोटिस चस्पा
प्रशासन ने निरस्त किया किशनपुर जोड़ मेला, नोटिस चस्पा

मेरठ, जेएनएन। किशनपुर में आयोजित होने वाला विशाल जोड़ मेला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते निरस्त कर दिया है। मेले में पहुंचे दुकानदार भी अपना सामान लेकर वापस लौट गए। हालांकि सोमवार को निशान साहिब की रस्म सादगी के साथ अदा की गई।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किशनपुर स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक देव थल्ली साहिब में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय गुरुमत महान समागम प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने पर मेला निरस्त कर दिया गया है। दुकानदार भी अपना सामान समेटकर वापस लौट गए। एसआई परविदर सिंह द्वारा मेला निरस्तीकरण का नोटिस भी मेला स्थल व आसपास के स्थानों पर चस्पा कर दिया गया है। मेला संयोजक दर्शन सिंह चाकर ने बताया कि सोमवार को सादगी पूर्वक निशान साहिब की रस्म पूर्ण की गई। गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब व कीर्तन किया जा रहा है। जिसमें कोविड की गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा है।

228 लोगों को लगा टीका: नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव को 228 लोगों को टीका लगा। सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को सीएचसी में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 70 लोगों को एएनएम ने टीका लगाया। वहीं, सलावा पीएचसी में 110 व खेड़ा पीएचसी में 48 लोगों को टीका लगा। उधर, दबथुवा प्रतिनिधि के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डा. प्रवीण कुमार की देखरेख में 88 लोगों को एएनएम ने टीका लगाया। फार्मेसिस्ट रामकुमार, एचबी उषा कमल, तपन शर्मा, शंभू, ज्योति शर्मा, रेणुका गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोरोना बचाव के प्रति किया जागरूक: तहसील रोड स्थित डा.भीमराव आंबेडकर सामुदायिक भवन में सोमवार को कोविड-19 की महामारी से संबंधित विशेष टीका उत्सव के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई वेबवार्ता का प्रसारण दिखाया गया। इसके माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के लिये टीकाकरण, मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने आदि के बारे में बताया गया। इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों व वार्ड निगरानी समिति के कर्मचारी मौजूद रहे।

इस मौके पर ईओ सुनील कुमार सिंह, नामित सभासद सुभाष दीक्षित, सुधा चौहान, अखिल भारतीय उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष नूर मोहम्मद, सफाई निरीक्षक योगेश, कर अधीक्षक सैय्यद अख्तर मेहंदी, उमेश कुमार, संदीप कुमार, देवेंद्र, नंदकिशोर दीपक, संजय, प्रवीन,करुणा, आयशा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी