बागपत के आदित्य और बिहार के सुमित ठाकुर ने मारी छात्र को गोली, यह है पूरा मामला

वारदात बागपत के आदित्य और बिहार के सुमित ठाकुर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर गोली मारी है। खेल के दौरान एक माह पहले हुआ था विपिन यादव के साथ विवाद। मेडिकल रिपोर्ट में डाक्टरों ने बुलेट की चोट से किया इन्कार।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:33 PM (IST)
बागपत के आदित्य और बिहार के सुमित ठाकुर ने मारी छात्र को गोली, यह है पूरा मामला
बागपत के आदित्य और बिहार के सुमित ठाकुर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर गोली मारी है।

मेरठ, जेएनएन। एमआइआइटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र को बागपत के आदित्य और बिहार के सुमित ठाकुर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर गोली मारी है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके बाद तीनों आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वारदात को अंजाम देकर सुमित ठाकुर बिहार चला गया है।

यह है मामला

अयोध्या निवासी विपिन यादव दो साल से परतापुर थाना क्षेत्र स्थित एमआइआइटी से बीटेक कर रहा है। एक माह पहले विपिन यादव का वालीबाल खेलते समय बागपत के आदित्य और बिहार के सुमित ठाकुर से विवाद हो गया था। उसका बदला लेने के लिए सोमवार को आदित्य और सुमित अपने तीसरे साथी के साथ विपिन के हास्टल पहुंचे। आरोप है कि वहां पर पहले उनकी विपिन से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद विपिन की पीठ पर गोली मार दी गई। विपिन को उपचार कराने के बाद परिवार के लोग अपने साथ अयोध्या ले गए। मेडिकल रिपोर्ट में डाक्टरों ने बुलेट की चोट होने से इन्कार कर दिया है। हालांकि पुलिस अभी छात्र के बयानों के आधार पर ही जांच कर रही है। छात्र के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। सीओ अमित राय का कहना है कि परतापुर पुलिस टीम बनाकर तीनों आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। अभी तक सामने आया है कि सुमित वारदात को अंजाम देकर बिहार चला गया है। उसे पकड़ने को एक टीम बिहार भेजी जाएगी, जबकि दूसरी टीम आदित्य को पकड़ने के लिए बागपत गई है। उनकी धरपकड़ के बाद ही तीसरे साथी का नाम पता चल पाएगा। 

chat bot
आपका साथी