एडीजी ने मेरठ पुलिस को दी 500 फेस शील्ड

पुलिस में कोरोना संक्रमण की चेन बढ़ने से पुलिस अफसर भी बचाव में उतर गए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 10:00 AM (IST)
एडीजी ने मेरठ पुलिस को दी 500 फेस शील्ड
एडीजी ने मेरठ पुलिस को दी 500 फेस शील्ड

मेरठ, जेएनएन। पुलिस में कोरोना संक्रमण की चेन बढ़ने से पुलिस अफसर भी बचाव में उतर गए है। बुधवार को एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरठ के कप्तान को 500 फेस शील्ड दी है, ताकि हर प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें। सभी पुलिसकर्मियों को फेस शील्ड से कवर करने के आदेश दिए है। हॉटस्पॉट और क्वारंटाइन सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीपीई किट साथ रखने के आदेश है। दबिश के दौरान भी पुलिस बचाव करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करें। एडीजी ने कहा कि जोन के अन्य जनपदों को भी फेस शील्ड और पीपीई किट वितरित कराई जा चुकी है। सभी कप्तानों को आदेश भी दिया कि खुद सभी प्वाइंटों पर पहुंचकर फोर्स का मनोबल बढ़ाए। उन्हें खुद एहतियात रखने की जानकारी भी दें। कोरोना से जंग जीत कर 28 डिस्चार्ज

मेरठ, जेएनएन। बुधवार को लालपुर स्थित मुलायम सिंह यादव मेडिकल कालेज से 28 कोरोना संक्रमित रोगियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया।

मुलायम सिंह यादव मेडिकल कालेज के महानिदेशक और नोडल अधिकारी डा. अश्वनी शर्मा और शासन से नामित नोडल अधिकारी डा. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को मेडिकल कालेज में 28 कोरोना संक्रमित रोगियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिसमे महिला बच्चे और पुरुष रोगी शामिल थे। कोविड निगरानी समिति की बैठक आयोजित

मेरठ, जेएनएन। नगर पालिका परिषद में बुधवार को कोरोना वायरस के ²ष्टिगत शासन के निर्देशानुसार वार्ड एक से आठ तक में गठित कोरोना निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समिति को संपूर्ण नगर क्षेत्र में और अधिक प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए ईओ अमिता वरुण ने समिति अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी आशा और नगर पालिका कर्मचारियों की बैठक में कोविड-19 के अन्तर्गत सभी नियमों का पालन कराने की बात कही। ईओ ने शासन द्वारा जारी निर्देशों व प्रोटोकॉल से समिति अध्यक्ष, कार्यकर्ता और कर्मचारियों को अवगत कराया गया। समिति द्वारा नगर क्षेत्र वार्ड में कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में शाहवेज अंसारी पुत्र चेयरपर्सन, मंगू प्रधान, दीपक शर्मा, वार्ड सभासद, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी, आशा व नपा के कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी