मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर नशेड़ियों ने किया घंटों तमाशा, ट्रैफिक पुलिस सिपाही से भी मारपीट

मेरठ में मंगलवार दोपहर बेगमपुल चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही हर प्रसाद व होमगार्ड मुकेश कुमार ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। डिवाइडर पर रहने वाले दो नशेड़ी आपस में झगड़ा करने लगे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उनसे भी अभद्रता शुरु कर दी।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:30 AM (IST)
मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर नशेड़ियों ने किया घंटों तमाशा, ट्रैफिक पुलिस सिपाही से भी मारपीट
बेगमपुल पर पुलिस से की हाथापाई, तीन पकड़े। महिलाओं ने भी किया हंगामा।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ के बेगमपुल चौराहे पर मंगलवर को घंटों तमाश चलता रहा। चौकी के सामने झगड़ा कर रहे नशेडिय़ों ने ट्रैफिक सिपाही व होमगार्ड से अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। कई घंटे तक चौराहे पर हंगामा चलता रहा। थाना पुलिस कई घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। महिलाओं ने भी पुलिस पर पथराव किया।

अभद्रता कर दी शुरू

मंगलवार दोपहर बेगमपुल चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही हर प्रसाद व होमगार्ड मुकेश कुमार ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। डिवाइडर पर रहने वाले दो नशेड़ी आपस में झगड़ा करने लगे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उनसे भी अभद्रता शुरु कर दी। एक युवक ने ट्रैफिक सिपाही को जमीन पर गिरा दिया। होमगार्ड मुकेश कुमार से भी मारपीट की गई। सिपाही व होमगार्ड की वर्दी फट गई। नशेड़ी पक्ष की महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस कर्मियों ने भागकर जान बचाई।

सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

नशेडिय़ों द्वारा मारपीट करने के बाद पुलिस कर्मियों ने पुलिस को सूचना दे दी थी। उसके बावजूद कई घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

तीन युवकों को पकड़ा

मौके से पुलिस ने चरण सिंह उर्फ चरणा पुत्र श्री राम निवासी शाहजहांपुर, राजपाल पुत्र छोटेलाल व उसका बेटा अजय निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों युवकों ने थाने में भी जमकर हंगामा किया।

रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर दारोगा ने मांगे डेढ़ लाख रुपये

मेरठ में एक अन्‍य मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर दारोगा द्वारा डेढ़ लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। मंगलवार को स्वजन ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर दारोगा की शिकायत अधिकारियों से की है। उन्होंने स्वजन को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम तोफापुर निवासी अरुण यादव पुत्र नहार सिंह बिजली के मीटर लगाने की कंपनी में काम करता है। बीते शनिवार को अरुण छत पर बैठा हुआ था। युवक के मुताबिक अचानक पड़ोस के बंद मकान से फायर हुआ और गोली उसके पेट में लग गई।

निष्‍पक्ष जांच के निर्देश

शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी आ गए। स्वजन ने पुलिस की सहायता से अरुण को मवाना रोड स्थित सूर्य नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करने की एवज में दारोगा डेढ़ लाख रुपये मांग रहे है। पैसे नहीं देने पर तमंचे से गोली चलने का मामला बनाकर युवक को फंसाने की धमकी दे रहे है। करीब तीस हजार की पहली किस्त वह दारोगा को दे भी चुके है। उसके बाद भी पूरे रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है। एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि थाना प्रभारी अंकित चौहान को मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। आरोपित दारोगा सोहनवीर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। थाना प्रभारी को पूरे मामले की जानकारी है।

chat bot
आपका साथी