सड़क पर चढ़त हुई तो होगा केस, इन चार नियमों का पालन नहीं किया तो पड़ेगा भारी Meerut News

शादी के दौरान सड़क पर चढ़त करना अब महंगा पड़ेगा। चार नियमों का पालन नहीं किया तो समारोह में विघ्न तो पड़ सकता है। मंडप संचालक और दूल्हे के परिजनों को जेल भी जाना पड़ेगा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:24 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 11:24 AM (IST)
सड़क पर चढ़त हुई तो होगा केस, इन चार नियमों का पालन नहीं किया तो पड़ेगा भारी Meerut News
सड़क पर चढ़त हुई तो होगा केस, इन चार नियमों का पालन नहीं किया तो पड़ेगा भारी Meerut News

मेरठ, जेएनएन। शादी के समय चार नियमों का पालन नहीं किया तो समारोह में विघ्न तो पड़ सकता है। मंडप संचालक और दूल्हे के परिजनों को जेल भी जाना पड़ेगा। रविवार की देर रात दिल्ली हाईवे पर हुए हादसे के बाद पुलिस ने नई नियमावली जारी की है। इसके मुताबिक, तेज आवाज में डीजे बजाने, आतिशबाजी, बरात के दौरान जाम लगने और हर्ष फायरिंग होने पर संबंधित थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कंकरखेड़ा में हुए हादसे के बाद विवेचना में मंडप संचालक का नाम भी खोला जाएगा।

बरात निकालें पर जाम न लगाएं

फार्म हाउस, मंडप या घर के बाहर कार्यक्रम नहीं किया जा सकता। यदि बरात की चढ़त के दौरान सड़क पर डांस हुआ और जाम लगा तो तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश हैं। सड़क के बीच में चढ़त करने पर तो गिरफ्तारी भी मौके से की जाएगी। दूल्हे के पिता और मंडप के संचालक को मुकदमे में नामजद किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि सड़क पर चढ़त प्रतिबंधित है। फार्म हाउस और मंडप संचालकों को आदेश जारी भी किया जा चुका है कि मंडप के अंदर ही चढ़त कराएं।

तेज आवाज और दस बजे के बाद डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत तेज आवाज और रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक है। नियमों के मुताबिक

रात 10 बजे के बाद या फिर 55 डेसीबल से अधिक आवाज में डीजे बजाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही डीजे संचालक और कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।

समारोह में आतिशबाजी के प्रयोग पर पाबंदी

राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार एनसीआर में पटाखों पर रोक है। दीपावली या शादी समारोह पर केवल ग्रीन पटाखे ही चलाए जा सकते हैं। शादी में आतिशबाजी की शिकायत मिली तो समारोह के आयोजक और आतिशबाजी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। यदि महौल बिगड़ा तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी