बागपत में तैनात अधिशासी अभियंता ने की अनियमितता, पदावनत कर बनाया एसडीओ

विद्युत वितरण खंड द्वितीय बागपत में तैनात अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने उन्हें पदावनत कर एसडीओ बना दिया है । उन्हें पूर्वांचल भेजा गया है। हाथरस में तैनाती के समय का प्रकरण हुई कार्रवाई ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 09:52 PM (IST)
बागपत में तैनात अधिशासी अभियंता ने की अनियमितता, पदावनत कर बनाया एसडीओ
बागपत में तैनात अधिशासी अभियंता ने की अनियमितता।

बागपत, जेएनएन। विद्युत वितरण खंड द्वितीय बागपत में तैनात अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने उन्हें पदावनत कर एसडीओ बना दिया है। उन्हें पूर्वांचल भेजा गया है।

इस समय विद्युत वितरण खंड में तैनात अधिशासी अभियंता महेश चंद पिछले दिनों हाथरस में तैनात रहे थे। वहां किसी फैक्ट्री के मामले में उन पर पद के दुरुपयोग का आरोप था। विभागीय जांच में उन पर लगे आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इस पर विभाग ने उन्हें एसडीओ पद पर पदावनत कर दिया। वह करीब 22 साल से अधिशासी अभियंता थे।

उधर, नगर बिजलीघर पर तैनात जेई पंकज कुमार का भी स्थानांतरण हुआ है। अधिशासी अभियंता बागपत अमरपाल ङ्क्षसह ने बताया कि कार्य में अनियमितता के मामले में महेश चंद पर विभागीय कार्रवाई हुई है। 

chat bot
आपका साथी