Murder of BJP Leader in Baghpat: आरोपित ने फेसबुक पर वीडियो डाला, कहा- मैं निर्दोष हूं, केस की स्‍पष्‍ट हो जांच

हत्‍यारोपित नितिन धनकड़ का वीडियो में कहा है कि उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है उनको तो केस में फंसाया गया है। पुलिस उसके परिवार को टॉर्चर कर रही है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:06 PM (IST)
Murder of BJP Leader in Baghpat: आरोपित ने फेसबुक पर वीडियो डाला, कहा- मैं निर्दोष हूं, केस की स्‍पष्‍ट हो जांच
Murder of BJP Leader in Baghpat: आरोपित ने फेसबुक पर वीडियो डाला, कहा- मैं निर्दोष हूं, केस की स्‍पष्‍ट हो जांच

बागपत, जेएनएन। जिले में भाजपा नेता के मौत का मामला तूल पड़ता ही जा रहा है। पुलिस ने इनमें दो को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी और आरोपित फरार है। इन्‍ही फरार ओरोपितों में से एक ने फेसबूक पर वीडियो डालकर कहा कि वह निदोष है, उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है। हत्‍यारोपित नितिन धनकड़ का वीडियो में कहा है कि उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है, उनको तो केस में फंसाया गया है। पुलिस उसके परिवार को टॉर्चर कर रही है। केस की निष्पक्ष जांच की जाए, यदि वह दोषी मिला तो खुद अदालत में आत्मसमर्पण कर देगा।

सीएम के अल्‍टीमेटम के बाद दो हुए थे गिरफ्तार

घटना के बाद से प्रदेश की सरकार सख्‍त निर्देश देते हुए। सीएम ने कहा था कि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई होनी चाहिए, जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन सख्‍ते में आ गई ओर ताबातोड़ कार्रवाई करते हुए। दो को गिरफ्तार कर लिया। यह वहीं आरोपित हैं, जिनके खिलाफ पूर्व भाजपा जिला अध्‍यक्ष के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया है।

ऐसे हुई थी वारदात

जिले के कस्बा छपरौली निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर 53 पुत्र ओमप्रकाश मंगलवार की सुबह छह बजे घर से मार्निंग वॉक के लिए गए थे। लौटते समय उनके खेतों के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और तमंचे से तीन गोली मारकर संजय खोखर की हत्या कर दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। संजय खोखर प्रतिदिन मार्निंग वॉक के लिए पड़ोस के गांव हिलवाड़ा तक जाते थे। हिलवाड़ा से लौटते समय गांव के जंगल में रास्ते में पड़ने वाले अपने खेतों में भी संजय खोखर जाते थे। 

chat bot
आपका साथी