Accident on EPE: ईपीई पर कार-ट्रक की भिड़ंत, एक्साइज इंस्पेक्टर की मौत, यह बनी हादसे की वजह

Accident on EPE ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर ट्रक व कार की भिड़ंत में दिल्ली के एक्साइज इंस्पेक्टर की मौत हो गई। उनके तीन साथी घायल हो गए। तेज रफ्तार ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:55 PM (IST)
Accident on EPE: ईपीई पर कार-ट्रक की भिड़ंत, एक्साइज इंस्पेक्टर की मौत, यह बनी हादसे की वजह
ईपीई पर कार-ट्रक की भिड़ंत में एक्साइज इंस्पेक्टर की मौत।

बागपत, जेएनएन। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर ट्रक व कार की भिड़ंत में दिल्ली के एक्साइज इंस्पेक्टर की मौत हो गई। उनके तीन साथी घायल हो गए।

जनपद करनाल (हरियाणा) के जैनपुर साधान गांव निवासी 31 वर्षीय रविंद्र पुत्र सुभाष सिंह दिल्ली में एक्साइज इंस्पेक्टर थे। वह अपने साथी अभिषेक पुत्र सुदेश, योगेश पुत्र अर्जुनदास निवासीगण लाडवा गांव (कुरुक्षेत्र) और जतिन पुत्र सुरेंद्र निवासी सेक्टर-13 पानीपत के साथ नोएडा जा रहे थे। वहां से उनको दिल्ली जाना था। अभिषेक अपनी होंडा सिटी कार चला रहे थे। बागपत के मवीकलां गांव के पास ईपीई पर आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते कार ट्रक में घुस गई। हादसे में एक्साइज इंस्पेक्टर रविंद्र, योगेश व जतिन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अभिषेक चोटिल हो गए। योगेश व जतिन को सीएचसी बागपत और रविंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविंद्र की मौत हो गई। दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रविंद्र के पिता सुभाष सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है कि ईपीई पर अज्ञात चालक ने लापरवाही से चलाते हुए ट्रक के अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके कारण हादसा हुआ। कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर ने बताया कि चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

बुझ गया घर का चिराग

सुभाष सिंह के इकलौते बेटे रविंद्र थे। रङ्क्षवद्र के एक छोटी बेटी है। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन रव‍िंद्र के शव को गांव ले गए।

अभिषेक बैंक में क्लर्क हैं

अभिषेक नोएडा में एक बैंक में क्लर्क हैं, जबकि जतिन व योगेश प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। रविवार अवकाश होने के बाद चारों दोस्त सोमवार को घर से ड्यूटी पर जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी