Accident In Meerut: मेरठ के मवाना में बेकाबू कार की टक्कर से शुगर मिल कर्मी घायल,चालक फरार

Accident In Meerut मेरठ में बुधवार देर रात मवाना में एक बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार शुगर मिल कर्मी घायल हो गया। वहीं चालक कार छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। बाद में जिला अस्‍पताल भेजा गया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 12:30 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:30 PM (IST)
Accident In Meerut: मेरठ के मवाना में बेकाबू कार की टक्कर से शुगर मिल कर्मी घायल,चालक फरार
मेरठ में कार की टक्‍कर से बाइक सवार घायल हो गया।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Accident In Meerut मेरठ के मवाना नगर स्थित मुख्य मार्ग पर बुधवार देर रात बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार शुगर मिल कर्मी घायल हो गया। आरोपित चालक कार छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।

कार चालक हुआ फरार

थाना क्षेत्र के गांव भैंसा निवासी अरूण पुत्र राजेंद्र शुगर मिल में नौकरी करता है। बुधवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे शुगर मिल से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। जब वह मेरठ रोड पर पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो बेकाबू कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार अरूण गंभीर घायल हो गया। वहीं, आरोपित चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराए गए अरूण को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। अभी तक इस संबंध में तहरीर नहीं दी गई है।

पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, दो बाइक सवार घायल

मोदीपुरम : खिर्वा रोड पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार बुजुर्ग व बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दोनों युवक घायल बताए गए है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात सरधना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने आगे जा रही साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। साइकिल सवार बुर्जग उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में 55 वर्षीय लोकेंद्र पुत्र चरण सिंह निवासी लाला मोहम्मदपुर की मौके पर ही मौत हो गई। साइकिल में टक्कर लगने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर आगे जा रही बाइक से जा टकराया। बाइक सवार युवक भी घायल हो गए हैं। आरोपित चालक पिकअप छोड़कर मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पुलिस मौके पहुंची और घायलों अनिल और धर्मवीर निवासी गोविंदपुरी को अस्पताल में भर्ती कराया। कंकरखेड़ा के कार्यवाहक थानाध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी