Accident In Meerut: हवाई के किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक,एक युवक की मौत, दो घायल

Accident In Meerut मेरठ-करनाल हाईवे पर शनिवार को बाइक सवार युवक ने पीछे से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दो लोगों को अस्पताल ले गई। यहां पर एक युवक की मौत हो गई। दो अन्‍य युवक हादसे में घायल हो गए।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:29 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:29 AM (IST)
Accident In Meerut: हवाई के किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक,एक युवक की मौत, दो घायल
मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुवा में हुआ हादसा।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Accident In Meerut मेरठ के दबथुवा में थाना क्षे़त्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर शनिवार को बाइक सवार युवक ने पीछे से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस तीन लोगों को कैलाशी अस्पताल ले गई। जहां, चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दो युवकों की हालत गंभीर है। बाइक पर तीन युवक सवार थे। हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था।

किनारे पर खड़ा था खराब ट्रक

ईकड़ी निवासी फरमान पु़त्र सलीम बाइक पर सवार होकर अपने साथी पवन पुत्र मदन व सावन पुत्र विरेंद्र के साथ दबथुवा जा रहा था। जब वह मेरठ-करनाल हाईवे पर दबथुवा में पहुंचे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें तीनों घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में फरमान और पवन को कैलाशी अस्पताल ले गई। जहां, चिकित्सकों ने फरमान को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एंबुलेंस से सावन को सीएचसी भेज दिया। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि सड़क किनारे ट्रक खराब खड़ा हुआ था। जिसमें बाइक सवार के टक्कर मारने से एक युवक की मौत हो गई।

मजदूरी करता था फरमान

सूचना पर पहुंचे घायल के स्वजन ने बताया कि फरमान मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। तीनों मजदूरी करने के लिए दबथुवा जा रहे थे। हालांकि, बाइक चलाते समय फरमान ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।

बाइक स्टंट में दो साल का मासूम घायल, आरोपित फरार

मेरठ : स्टंटबाज मानने को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को स्टंटबाजी के दौरान दो साल का मासूम घायल हो गया। स्वजन ने उसे हापुड़ रोड के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घटना के बाद आरोपित युवक फरार हो गया। पीडि़त ने उसके खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाकनगर निवासी व्यापारी इमरान का दो साल का बेटा अलतमश शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। तभी मोहल्ला निवासी दीन मोहम्मद बाइक से स्टंट कर रहा था। आसपास के लोगों ने उसे मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना।

बच्‍चे की हालत स्‍थिर

इस दौरान बच्चे को टक्कर लग गई, जिससे वह घायल हो गया। चीख-पुकार पर स्वजन पहुंचे और उसे हापुड़ रोड स्थित ग्रीन नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां बच्चे की हालत स्थिर है। पीडि़त ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। युवक को पकडऩे के लिए टीम गई थी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी