Accident In Bijnore: बिजनौर में रोडवेज और प्राइवेट बस में टक्कर, 25 यात्री घायल,हादसे की वजह बना ओवरटेक करना

Accident In Bijnore बिजनौर में नजीबाबाद हाईवे पर एक गांव के पास गुरुवार दोपहर रोडवेज बस और प्राइवेट बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस में घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 03:50 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 10:00 PM (IST)
Accident In Bijnore: बिजनौर में रोडवेज और प्राइवेट बस में टक्कर, 25 यात्री घायल,हादसे की वजह बना ओवरटेक करना
बिजनौर में गुरुवार को रोडवेज और प्राइवेट बस में भिड़ंत हो गई।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। नजीबाबाद हाईवे पर पानीपत रोडवेज और प्राइवेट बस की आमने-सामने की भिड़ंत में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे का कारण किसी वाहन को ओवरटेक करना बना।

कोटद्वार से आ रही थी बस

शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद हाईवे पर गांव स्वाहेड़ी के पास गुरुवार दोपहर कोटद्वार से आ रही पानीपत रोडवेज डिपो की बस बिजनौर से जा रही एक प्राइवेट बस से टकरा गई। दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं इनमें सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए। पुलिस और एंबुलेंस मौक पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल और नर्सिंग होम में भर्ती कराया। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक फरार हो गया, जबकि प्राइवेट बस का चालक गंभीर रूप से घायल है।

हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। शहर कोतवाल राधेश्याम ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। कुछ घायलों को परिवार वाले निजी अस्पताल ले गए हैं। अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।

ये हुए घायल

घायलों में रोडवेज बस परिचालक प्रवीण पुत्र दयानंद निवासी शक्तिनगर पानीपत, प्राइवेट बस चालक अकरम पुत्र अलाउद्दीन निवासी कस्बा जलालाबाद थाना नजीबाबाद, यात्री इनायत पुत्र यूसुफ निवासी मोहल्ला बाबदरपुर दिल्ली रोड शामली, डिंपल पत्नी सतीश निवासी गांव उमरखेड़ी थाना पानीपत, ओमवती पत्नी चंद्रपाल निवासी गांव मूलचंदपुर थाना नजीबाबाद, राजकुमार पुत्र मुकंद निवासी चमरु तहसील चौमडा पौड़ी गढ़वाल, पांच साल का कुंज पुत्र मिथुन और विनोद पत्नी जितेंद्र निवासी गांव कड़ा बाजिदपुर थाना हल्दौर, नईमा पत्नी सिराजुद्दीन, छह साल की बेटी अफसार पत्नी सिराजुद्दीन निवासी गांव उमरी थाना कोतवाली देहात बिजनौर, रोहित पुत्र चमन निवासी मोहल्ला मकबरा नजीबाबाद और शेखर पुत्र शेर सिंह निवासी अकबरपुर चौराहा कोटद्वार हैं। इसके अलावा नर्सिंगहोम में भर्ती केशरजहां, जेबा और दनियाल निवासी भनेड़ा थाना किरतपुर, मंजू चौहान निवासी कस्बा किरतपुर, विश्वजीत निवासी झालू, विक्रम सैनी निवासी शामली, कमल, इशांत और यश निवासी गंगौड़ा जट थाना नांगलसोती शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी