छात्रों के लिए खुशखबर, सात नए कोर्स को मिली स्वीकृति

चौ. चरण सिंह विवि की विद्वत परिषद की बैठक में शहीद मंगल पांडे महिला महाविद्यालय की ओर से प्रस्तावित सात नए कोर्स को स्वीकृत किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:45 PM (IST)
छात्रों के लिए खुशखबर, सात नए कोर्स को मिली स्वीकृति
छात्रों के लिए खुशखबर, सात नए कोर्स को मिली स्वीकृति

मेरठ, जेएनएन। चौ. चरण सिंह विवि की विद्वत परिषद की बैठक में शहीद मंगल पांडे महिला महाविद्यालय की ओर से प्रस्तावित सात नए कोर्स को स्वीकृत किया गया है। इन सात नए कोर्स में कम्यूनिकेशन स्किल्स एंड पर्सनलिटी डेवलपमेंट, हेरिटेज गाइड, न्यूज राइटिंग एंड रिपोर्टिग, स्पो‌र्ट्स इंजीनियरिग, सर्टिफिकेट कोर्स इन आर्गेनिक फार्मिग, स्किल डेवलपमेंट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट और फोक आर्ट शामिल हैं।

अब पांच तक करें आवेदन : चौ.चरण सिंह विवि की ओर से वार्षिक प्रणाली बैक पेपर परीक्षा-2021 व स्पेशल सेमेस्टर-2021 परीक्षा के परीक्षा फार्म भरने की तिथि पांच अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन परीक्षा फार्म भरने और आनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर कर दी गई है। इसके बाद सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों सहित परिपूर्ण परीक्षा फार्म संबंधित महाविद्यालय में जमा कराने एवं सत्यापन कराए जाने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। कालेजों द्वारा परीक्षा फार्म विवि के परीक्षा विभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है।

प्रशिक्षण शिविर में कंप्यूटर की शिक्षा लेंगी छात्राएं : मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण में सोमवार को आरजी रेंजर्स टीम द्वारा 15 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत आरजी पीजी कालेज के कंप्यूटर विभाग में हुआ। जहा कंप्यूटर विभाग प्रवक्ता श्वेता मित्तल ने प्रथम दिन सभी रेंजर्स को कंप्यूटर की आधारभूत संरचना और उपयोग के बारे में बताया। रेंजर्स को कंप्यूटर की वर्तमान आवश्यकता की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोई भी कार्य कंप्यूटर के बिना संभव नहीं है। रोजगार के हर क्षेत्र में कंप्यूटर की आवश्यता है, इसलिए इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. दीप शिखा शर्मा ने सभी रेंजर्स को बधाई दी। बेसिक रेंजर लीडर डा. सुनीता सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

chat bot
आपका साथी