अभ्युदय की आनलाइन क्लास शुरू, चलेंगी तीनों कक्षाएं

स्कूल कालेज व कोचिग संस्थान बंद रहने की दिशा में हर जगह आनलाइन पढ़ाई चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:10 AM (IST)
अभ्युदय की आनलाइन क्लास शुरू, चलेंगी तीनों कक्षाएं
अभ्युदय की आनलाइन क्लास शुरू, चलेंगी तीनों कक्षाएं

मेरठ,जेएनएन। स्कूल, कालेज व कोचिग संस्थान बंद रहने की दिशा में हर जगह आनलाइन पढ़ाई चल रही है। इसी कड़ी में मंडलायुक्त ने मंडल के छात्र-छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित कक्षाओं को आनलाइन शुरू करा दिया है। मंगलवार को दोपहर तीन से शाम सात बजे तक आइएएस-पीएससी की दो कक्षाएं और नीट-जेईई और एनडीए-सीडीएस की एक-एक कक्षाएं गूगल मीट पर चली। पहले जुड़ने वाले सौ छात्र-छात्राओं ने लाइव क्लास किया और अन्य ने यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण देखा और पढ़ा। यू-ट्यूब पर करीब सात सौ से अधिक छात्र आइएएस-पीसीएस क्लास में शामिल हुए। यह आनलाइन क्लास हर दिन संचालित होगी। एक साथ जुड़ेंगे 300 छात्र

अभ्युदय कोर्स कोआर्डिनेटर डा. मेघराज सिंह के अनुसार जल्द ही यह सभी क्लास माइक्रोसाफ्ट टीम पर चलेगी। टीम पर एक साथ 300 छात्र-छात्राएं सीधे लाइव क्लास में जुड़ सकेंगे। इस बाबत सभी शिक्षकों को छह-छह घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 22 से 24 अप्रैल तक चलेगा। जो भी शिक्षक निश्शुल्क आनलाइन शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं वह माइक्रोसाफ्ट प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण के बाद कोर्स के अनुरूप क्लास तैयार कर दी जाएगी। छात्र-छात्राओं के नाम यूजर-आइडी व पासवर्ड होंगे। क्लास के लिए निर्धारित समय पर शिक्षक-छात्र टीम पर लागइन कर पठन-पाठन को आगे बढ़ा सकेंगे। जो आनलाइन नहीं जुड़ सकेंगे उनके लिए यू-ट्यूब पर भी क्लास का प्रसारण होगा। नोएडा तक से आते थे छात्र-छात्राएं

अभ्युदय योजना के अंतर्गत मेरठ कालेज, एसडी इंटर कालेज सदर और जीआइसी मेरठ में संचालित हुई कक्षाओं में नोएडा तक के अभ्यर्थी आ रहे थे। जो नहीं आ पाते वह आनलाइन क्लास ज्वाइन करते थे। पूर्व की भांति आनलाइन क्लास में भी मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, डीएम के. बालाजी, अपर आयुक्त मेधा रूपम, उप-निदेशक समाज कल्याण सरोज प्रसाद, सीडीओ सहित तमाम अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी क्लास ले सकते हैं। मंगलवार को आइएएस-पीसीएस में 731, एनडीए-सीडीएस में 68 और जेई-नीट में 157 छात्रों ने पढ़ाई की। हर दिन का शेड्यूल पंजीकृत छात्रों को टेलीग्राम ग्रुप के जरिए दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी