एक युवक ने अब मेरठ में बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, पहले भी पुलिस पर कर चुका है फायरिंग Meerut News

Young man firing on roof in Meerut कानपुर के बाद अब मेरठ में एक वैसी ही मिलती जुलती वारदात सामने आई है। जिसमे एक युवक ताबातोड़ गोलिया छत पर से बरसा रहा है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:12 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 09:20 AM (IST)
एक युवक ने अब मेरठ में बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, पहले भी पुलिस पर कर चुका है फायरिंग Meerut News
एक युवक ने अब मेरठ में बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, पहले भी पुलिस पर कर चुका है फायरिंग Meerut News

मेरठ, जेएनएन। कानपुर के बाद अब मेरठ में एक वैसी ही मिलती-जुलती वारदात सामने आई है। इसमें एक युवक के ताबातोड़ गोलियां बरसाने से सरधना के खेड़ा गांव स्थित सिंडिकेट बैंक में तैनात गार्ड सुधीर घायल हो गया। आरोपित छत पर चढ़ कर दोनों हाथों में 315 बोर का तमंचा लेकर लहरा रहा था। पुलिस को जब तक इसकी जानकारी होती तब तक युवक ने अपना काम कर दिया था। उधर, पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस के छोटे से बड़े अफसर मौके पर जा पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। 

मानसिक रूप से बीमार है युवक 

पुलिस ने बताया कि गोली गार्ड की कोहनी में लगी। युवक भागकर पास के मकान की छत पर पहुंच गया। बैंक कर्मचारियों ने उसे घेर कर पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस और सीओ के अलावा एसपी देहात भी मौका पर पहुंचे। आरोपित छत पर चढ़ कर दोनों हाथों में 315 बोर का तमंचा लेकर लहरा रहा था पुलिस ने घेर कर काफी देर तक उससे आत्मसमपर्ण के लिए कहा। मगर आरोपित नही माना। पुलिस ने उसके दाएं पैर में गोली मार दी। घायल को लेकर पुलिस सीएचसी पहुंची। जबकि घायल गार्ड सुधीर को जिला अस्पताल भेजा। मौके पर एसपी देहात बैंक कर्मियों से जानकारी कर रहे है।

पहले भी कर चुका है फायरिंग 

खेड़ा गांव सरधना का निवासी श्रीपाल पहले भी कई बार फायरिंग कर चुका है और इस कारण से यह जेल भी जा चुका है। एक बार तो इसने पुलिस पर भी गोली चला दी थी पर कुछ दिनों के लिए जेल में गया था और फिर जमानत पर छुट भी गया। इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी थी पर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक बुधवार को डीजे पर गाने बजाने को लेकर ताबातोड़ गोलियां बरसाने लगा था। उधर, संबंधित थाने के अलावा मेरठ से भी अधिकारी घटना स्‍थल पर पहुंचे।  बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार रहता है।  

chat bot
आपका साथी