एक प्रधान व दो बीडीसी सहित 99 विजेता घोषित

ग्राम पंचायत के खाली रह गए पदों पर उपचुनाव की प्रक्रिया सोमवार को मतगणना के सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:15 AM (IST)
एक प्रधान व दो बीडीसी सहित 99 विजेता घोषित
एक प्रधान व दो बीडीसी सहित 99 विजेता घोषित

मेरठ,जेएनएन। ग्राम पंचायत के खाली रह गए पदों पर उपचुनाव की प्रक्रिया सोमवार को मतगणना के साथ ही संपन्न हो गई। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर होते-होते चुनाव मैदान में सभी पदों पर उतरे प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई। चुनाव परिणाम आने के बाद विजेताओं को जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया। उपचुनाव की मतगणना के बाद एक प्रधान, दो क्षेत्र पंचायत सदस्य और 96 ग्राम पंचायत सदस्य जीत का प्रमाण पत्र लेकर घर लौटे।

ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान जनपद में ग्राम पंचायत सदस्यों के 2020 पद खाली रह गए थे। इस कारण 186 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सका और इन गांवों के प्रधान शपथ भी ग्रहण नहीं कर सके। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी। जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद सोमवार को जिले के नौ विकास खंडों पर खाली पदों के लिए मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया भी पूरी की गई। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। दोपहर एक बजे तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई। उपचुनाव में मतगणना के दौरान सबसे अधिक ध्यान माछरा विकास खंड के गांव एत्मादपुर पर प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव पर रहा। यहां जयसिंह 826 मत प्राप्त कर विजयी रहे, वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में परीक्षितगढ़ के वार्ड-56 में राशिद अली और वार्ड- 75 में बाला देवी विजयी रही।

-----

चुपचाप पहुंचे घर

मतगणना के बाद अपना प्रमाण पत्र लेकर सभी पदों के विजेता शांति से अपने घर के लिए रवाना हो गए। उधर, उपचुनाव होने के कारण विकास खंडों के बाहर भी गिनती के लोग ही नजर आए। अधिकांश ने गांव में रहकर ही फोन पर चुनाव परिणाम की जानकारी की।

----

मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और विजेताओं के नाम की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया। अब अधूरी ग्राम पंचायतों का गठन कर शपथ ग्रहण कराई जाएगी।

- शशांक चौधरी, सीडीओ

chat bot
आपका साथी