मेरठ जनपद में 986 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया

बकाया भुगतान को लेकर जिले के गन्ना किसान परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 07:45 AM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 07:45 AM (IST)
मेरठ जनपद में 986 करोड़  रुपये का भुगतान बकाया
मेरठ जनपद में 986 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया

मेरठ, जेएनएन। बकाया भुगतान को लेकर जिले के गन्ना किसान परेशान हैं। जिले की छह चीनी मिलों में पेराई शुरू हुए चार माह से अधिक बीत चुके हैं। मिलों ने वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 के अंतर्गत 576.87 करोड़ का भुगतान किया है, जिसके अलावा 986.84 करोड़ का भुगतान दस मार्च तक के आंकड़ों के अनुसार बकाया है। जिले की छह चीनी मिलों में दौराला चीनी मिल भुगतान के मामले में सबसे आगे है, जबकि किनौनी की हालत बेहद खराब है। दौराना चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र में 78 फीसद भुगतान किसानों को कर दिया है, जबकि किनौनी केवल दो फीसद भुगतान ही कर सकी है। मेरठ जिले में चीनी मिलों ने कुल भुगतान का केवल 36.89 फीसद ही किसानों को गन्ना भुगतान किया है।

56.79 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन

मेरठ जिले की छह चीनी मिलों की क्षमता 48800 टीसीडी (टन क्रशिग पर डे) है। नवंबर के प्रथम सप्ताह में सभी चीनी मिलों ने सत्र 2020-21 के अंतर्गत पेराई शुरू कर दी थी। जिले की छह चीनी मिलों ने किसानों से दस मार्च तक 548.46 लाख कुंतल गन्ना खरीद लिया है। इसमें 548 लाख कुंतल पेराई के साथ 56.79 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया है। चीनी रिकवरी 10.36 फीसद है।

प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति परखेंगे मुख्यमंत्री: प्रदेश सरकार ने आमजन के लिए शुरू की गईं 37 योजनाओं को प्राथमिकता में शामिल किया हुआ है। खुद मुख्यमंत्री इन योजनाओं की प्रगति को लेकर काफी गंभीर है और हर माह प्रगति को लेकर समीक्षा भी करते हैं। शुक्रवार को भी प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

शासन की प्राथमिकता में शामिल 37 योजनाओं में से कुछ योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट अच्छी नहीं है। कई बार विकास भवन सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है। अब शुक्रवार को मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिसकी तैयारी गुरुवार को अवकाश होने के बाद भी जारी रही। समीक्षा में शामिल योजनाओं से संबंधित रिपोर्ट तैयार की गई। सीडीओ शशांक चौधरी ने बताया कि समीक्षा बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी