91 नए कोरोना मरीज मिले, हालात बिगड़े

कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। सप्ताहभर में मरीजों की संख्या बीस से सौ के करीब पहुंच गई। रविवार को 98 कोरोना नए मरीज मिले जिसमें 91 मेरठ जिले के हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 09:10 AM (IST)
91 नए कोरोना मरीज मिले, हालात बिगड़े
91 नए कोरोना मरीज मिले, हालात बिगड़े

मेरठ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है। सप्ताहभर में मरीजों की संख्या बीस से सौ के करीब पहुंच गई। रविवार को 98 कोरोना नए मरीज मिले, जिसमें 91 मेरठ जिले के हैं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि रविवार को 4753 सैंपलों की जाच की गई, जिसमें 91 में वायरस की पुष्टि हुई। 30 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 282 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। गंगा सागर कालोनी में 15 लोगों में वायरस का संक्रमण मिला है। 91 में से 45 महिलाएं हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें से 86 मरीजों को होम आइारेलेशन दिया जाएगा, जबकि एक-एक मरीज को मेडिकल कालेज, मिलिट्री अस्पताल, आनंद अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि बाजार में बढ़ती भीड़, त्योहारों भीड़, मास्क एवं हाथ धोने में बरती जाने वाली लापरवाहियों की वजह से संक्रमण बढ़ा है। एल-2 और एल-3 केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। दिसंबर की तरह अब रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या सौ के आसपास पहुंच गई है। मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलोजिस्ट डा. अमित गर्ग का कहना है कि आने वाले दिनों में संक्रमण और बढ़ेगा। लोगों को एहतियात बरतते हुए टीकाकरण भी कराना चाहिए।

आरोग्य मेले में 13 कोरोना मरीज मिले

जागरण संवाददाता, मेरठ: मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार को 1152 लोगों की एंटीजन जाच की गई, जिसमें 13 नए कोरोना मरीज मिले। मेले में कुल 2680 मरीज पहुंचे। 654 मरीज चर्म रोगी मिले, जबकि 269 पेट के, 193 सास के, बीपी के 130 एवं 354 बाल रोगी मिले। 96 मरीजों में लिवर की बीमारी थी। 165 गर्भवती महिलाओं की भी जाच की गई। 142 लोगों में शुगर मिली। सीएमओ डा. अखिलेश ने बताया कि आरोग्य मेले में 774 अन्य बीमारियों के मरीजों का भी इलाज किया गया। 253 को गोल्डन कार्ड दिए गए। 45 मरीजों को रेफर किया गया। विवि के रजिस्ट्रार कोविड पाजिटिव

जागरण संवाददाता, मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार जांच में कोविड पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने परिसर की स्थित आवास में खुद को क्वारंटाइन किया है। उन्होंने अपील की है कि पिछले दिनों में उनके संपर्क में आने वाले लोग भी अपनी जांच करवा लें।

chat bot
आपका साथी