मवाना में प्रधान पद पर 827 व ग्राम पंचायत सदस्य को 649 नामांकन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत खंड विकास कार्यालयों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में नामांकन हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:10 PM (IST)
मवाना में प्रधान पद पर 827 व ग्राम पंचायत सदस्य को 649 नामांकन
मवाना में प्रधान पद पर 827 व ग्राम पंचायत सदस्य को 649 नामांकन

मेरठ, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत खंड विकास कार्यालयों पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्र दाखिल किये गये। तहसील अंतर्गत चार ब्लाकों में प्रधान के 189 पदों के लिए 827 ग्राम पंचायत सदस्य के 2452 पदों के लिए 649 और बीडीसी के 262 पदों के लिए 627 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किये। एसडीएम कमलेश गोयल ने ब्लाकवार दौराकर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। नामांकन पत्र शाम पांच बजे तक दाखिल किये गये।

पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चली। दोपहर बाद एसडीएम कमलेश गोयल व सीओ उदय प्रताप सिंह ने ब्लाक कार्यालय पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। ब्लाक पर पर्यवेक्षक के रूप में नगर पालिका ईओ सुनील कुमार सिंह नामांकन व्यवस्था का जायजा लेते रहे। बीडीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार आदि ने व्यवस्था संभाली। बीडीओ ने बताया कि अब 15 अप्रैल को नामांकन दाखिल किये जाएंगे। नामांकन पहला दिवस शांति पूर्वक संपन्न हुआ।

हस्तिनापुर : ब्लाक कार्यालय पर मंगलवार को उम्मीदवारों नेक नामांकन कड़ी सुरक्षा के बीच दाखिल किये गये। ग्राम प्रधान के 46 पदों लिये 243, ग्राम पंचायत सदस्य के 574 पदों के लिए लिए 77 और बीडीसी के 59 पदों के लिये 112 लोगों ने नामांकन दाखिल किये।

परीक्षितगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार 54 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिये 301, ग्राम पंचायत सदस्यों के 708 पदों के लिये 213 और बीडीसी के 86 पदों के लिये 250 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। सुबह आठ बजे शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चली।

माछरा प्रतिनिधि के अनुसार 42 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिये 250, ग्राम पंचायत सदस्यों के 558 पदों के लिए 201 तथा बीडीसी के 71 पदों के लिए 197 लोगों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र जमा किये।

chat bot
आपका साथी