सहारनपुर में धूमधाम से मनाई गई महाराजा रणबीर सिंह रूहेला की 817 वीं जयंती

817th birth anniversary of Maharaja Ranbir Singh रविवार को नगर स्थित नामदेव धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में महाराजा रणबीर सिंह रूहेला के 817 वे जन्मदिवस पर रूहेला समाज के लोगो ने उनके के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 01:17 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 01:17 PM (IST)
सहारनपुर में धूमधाम से मनाई गई महाराजा रणबीर सिंह रूहेला की 817 वीं जयंती
महाराजा रणबीर सिंह रूहेला की 817 वीं जयंती ।

सहारनपुर, जेएनएन। 25 अक्टूबर रविवार को अखिल भारतीय रूहेला क्षत्रिय विकास परिषद शाखा नानौता में महाराजा रणबीर सिंह रूहेला की 817 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गई। रविवार को नगर स्थित नामदेव धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में महाराजा रणबीर सिंह रूहेला के 817 वे जन्मदिवस पर रूहेला समाज के लोगो ने उनके के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा के नगराध्यक्ष विजेंद्र सिंह रूहेला द्वारा ज्योत प्रज्वलित करने से हुआ। इस दौरान विजेंद्र सिंह रूहेला ने कहा कि रूहेला समाज को महाराजा रणबीर सिंह के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। भूषण लाल रूहेला ने कहा कि महाराजा रणबीर सिंह ने कई बार दुश्मनों से लोहा लिया है।

इस दौरान महिपाल सिंह रूहेला सुशील रूहेला, अजय कुमार, हितेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह, नरेश कुमार, कपिल रूहेला, दीपक, सभासद धीरज रूहेला, नितिन रूहेला, विशाल, विशु , राहुल, शुभम, सौरव, सचिन व अभिषेक सहित समाज के काफी लोग मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी