मिस्ड काल देकर छात्र के खाते से उड़ाए 75 हजार रुपये, एसपी ने दिए जांच के आदेश Meerut News

मिस्ड काल देकर छात्र के खाते से साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये निकाल लिए। छात्र ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने अभद्रता करते हुए फोन काट दिया। साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए बार कोड़ के छात्र ने स्क्रीन शाट ले लिए।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 03:05 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 03:05 PM (IST)
मिस्ड काल देकर छात्र के खाते से उड़ाए 75 हजार रुपये, एसपी ने दिए जांच के आदेश Meerut News
मेरठ में मिस्‍ड काल करके खाते से पैसे उड़ाए ।

मेरठ, जेएनएन। मिस्ड काल देकर छात्र के खाते से साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये निकाल लिए। छात्र ने रुपये वापस मांगे तो आरोपित ने अभद्रता करते हुए फोन काट दिया। साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए बार कोड़ के छात्र ने स्क्रीन शाट ले लिए। छात्र ने एसपी क्राइम से अज्ञात साइबर अपराधियों की शिकायत की है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर कालोनी डी-ब्लाक निवासी फैसल स्वजन के साथ रहता है। उसका केसरगंज स्थित कैनरा बैंक व प्रहलाद नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। उसके मोबइल पर साइबर अपराधियों ने मिस्ड काल की, उसने पहली काल को अनदेखा कर दिया। दूसरी बार में उसने काल रिसीव कर ली। जैसे ही काल रिसीव की, उसके नंबर पर बार कोड़ आना शुरु हो गए। कुछ समय बाद उसके बैंक से रुपये कटने का मैसेज आना शुरु हो गया। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से तीन बार में 75 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये कटने का मैसेज देखकर फैसल के होश उड़ गए। उसने तत्काल थाना पुलिस से मामले की शिकायत की, जहां से उसे साइबर सेल भेज दिया। फैसल ने एसपी क्राइम से मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि साइबर प्रभारी दिलीप शर्मा को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।  

chat bot
आपका साथी